पहले थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर थर्ड फ्लोर से कूद गया शख्स; मौत
दिल्ली के कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से कूदकर एक शख्स ने रविवार को जान दे दी. ये शख्स थाने में पूछताछ के लिए आया था, लेकिन अचानक ही उसने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी.
देश की राजधानी दिल्ली के कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से कूदकर एक शख्स ने रविवार को जान दे दी. ये शख्स थाने में पूछताछ के लिए आया था, लेकिन अचानक ही उसने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतक उत्तम नगर का रहने वाला था. उसकी पहचान 45 वर्षीय आनंद वर्मा के रूप में हुई है. घटना के फौरन बाद आनंद को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक को शिकायतकर्ता हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने कमला मार्केट थाने बुलाया था. इस मामले में डीसीपी ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है. साथ ही हेड कांस्टेबल अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
उत्तम नगर निवासी 45 वर्षीय आनंद वर्मा ने आज कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उन्हें LNJP अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023
कांस्टेबल ने पूछताछ के लिए बुलाया था थाने
पुलिस के अनुसार घटना रविवार दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर हुई. मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय सेन ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे देखकर शोर मचाया और उससे नहीं कूदने का आग्रह किया लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और छलांग लगा दी. डीसीपी ने बताया कि उसे पीसीआर वैन में लोक नायक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया और शाम चार बजकर 15 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- प्लेन के वॉशरूम में छिपाया 2 करोड़ का सोना, वीडियो में देखें कैसे हुआ भंडाफोड़
सेन ने बताया, वर्मा पर सिंह से नौकरी के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप था. कमला मार्केट थाने में तैनात सिंह उसे पूछताछ के लिए थाने लाया था.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, जब्त की करोड़ों की संपत्ति; मूसेवाला केस से जुड़े तार
मृतक ने किया था रकम वापस करने का वादा
डीसीपी ने कहा, सिंह के मुताबिक, वर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था क्योंकि उसने पैसा वापस करने का वादा किया था, लेकिन वर्मा तीसरी मंजिल की ओर चला गया और वहां से उसने छलांग लगा दी.