गौ तस्करी में वसूली का शक, आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाया; बेल्ट और डंडों से की पिटाई

गौ तस्करी में वसूली का शक, आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाया; बेल्ट और डंडों से की पिटाई

पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित युवक के साथ उसका भाई और आदिवासी समाज के लोगों ने थाने पहुंचे. आरोपी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. पीड़ित ने दो आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं. बाकी आरोपियों को वह पहचान नहीं पाया है.

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बदमाशों की खुलेआम गुंडई सामने आई है. जिले के बांसपानी गांव में कुछ बदमाशों ने गौ तस्करी के वसूली के शक में आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई की है. आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना 3 महीने पुरानी बताई जा रही है. अब जाकर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ बदमाश आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर छत से उल्टा लटका कर बेल्ट और लकड़ी से बेरहमी से पीट रहे हैं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद से जिले में सनसनी फेल गई. पीड़ित आदिवासी युवक अपने भाई के साथ पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचा. जहां पीड़ित के साथ सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे. वायरल वीडियो में बदमाश युवकों की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है.

मांग रहे थे हफ्ता भी

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले बांसपानी गांव के रहने वाले आदिवासी युवक जिसका नाम आशीष परते है. जो चाय नाश्ते की दुकान चलाता है. उसे सिर्फ इस बात के शक पर बेहरहमी से पीटा गया की और गौवंश की गाड़ियों से वसूली करता है. बदमाश लड़के पीड़ित आदिवासी युवक से हफ्ता भी मांग रहे थे.

युवक पर बनाया गया दबाव

मामले की शुरुआत तब हुई जब मारपीट करने वालों को आशीष पर शक हुआ की गौवंश तस्करी वालों से वह वसूली करता है. इसके बाद लगातार युवक पर दबाव बनाया गया. कुछ दिनों बाद एक आरोपी जो की पीड़ित का दोस्त भी था. वह उसे बैतूल घूमने का बोल कर ले आया. यहां एक घर में उसे बंद करके निर्वस्त्र कर छत से उल्टा लटका पर बुरी तरीके से मारा गया.

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़ित युवक मौका पा कर वहां से भाग आया और अपना इलाज करवाया. घटना की शिकायत इसलिए नहीं की क्योंकि मारपीट करने वाले गुंडे बदमाश थे. जब पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए. जब वीडियो गांव में फैला तो आशीष परते ने अपने बड़े भाई मनीष परते को पूरा मामला बताया. इसके बाद पीड़ित युवक और उसका भाई साथ ही आदिवासी समाज के पदाधिकारी पुलिस थाने पहुंच गए. पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मारपीट, अपहरण, और एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में दो नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस वर्तमान में घटना की जांच कर रही है.

चुनाव के समय की है वारदात

पिटाई के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित युवक आशीष परते ने बताया की गांव के आस पास से गाय ढोर की गाड़ी निकलती हैं. इन्हें लगता है की वह उनसे वसूली करता है. उसकी चाय की दूकान है. पीड़ित युवक के बड़े भाई मनीष परते ने कहा कि यह घटना चुनाव के समय की है. चौक पर दुकान होने के कारण उन्हें लगा की हम लोग गौवंश की वसूली करते हैं. इसके चलते भाई को किडनैप किया गया और निर्वस्त्र कर पिटाई की गई है.

पीड़ित ने दो आरोपियों के बताए नाम

बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि एक युवक के साथ मारपीट की गई है. एक व्यक्ति पिटाई करते हुए दिख रहा है. उसे ढूंढ लिया गया है. घटना तीन महीने पुरानी चुनाव से पहले 15 नवंबर की है. बांसपानी में रहने वाले आशीष पार्टी की पहचान रिंकेश चौहान से थी. जो की आशीष को बाइक पर बैठा कर कोतवाली क्षेत्र में आरोपी के घर पर ले गया. वहां उसके साथ मारपीट की गई. जल्द ही आरोपी कि गिरफ्तारी की जाएगी. पीड़ित ने दो आरोपियों रिंकेश और चैंड के नाम बताए हैं. इसके साथ ही कुछ और बदमाश युवक थे जिनके नाम वह नहीं बता सका है.