MP में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में विकास कर रही- झाबुआ में बोले PM मोदी

MP में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में विकास कर रही- झाबुआ में बोले PM मोदी

अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. देशभर में आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश में सबसे अधिक लोकसभा सीटें आरक्षित हैं. एमपी में आदिवासियों के लिए 6 लोकसभा सीट आरक्षित हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है. एमपी में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि विकास का श्रेय झाबुआ की जनता को भी जाता है. इससे पहले पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. फिर पीएम ने झाबुआ में रोड शो भी किया.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर झाबुआ जिले में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया कि गोपालपुरा में होने वाले सम्मेलन में देश भर से आए आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेंगे.

साल 2024 में MP की यह पहली यात्रा

अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. देशभर में आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश में सबसे अधिक लोकसभा सीटें आरक्षित हैं. एमपी में आदिवासियों के लिए 6 लोकसभा सीट आरक्षित हैं.

सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी एमपी की आहार अनुदान योजना के तहत करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे. इस योजना के जरिए विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन देने के लिए 1,500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित करेंगे.

आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी टंट्या मामा भील यूनिवर्सिटी की भी आधारशिला रखेंगे जो राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के युवा छात्रों के लिए लाभकारी होगा. यह यूनिवर्सिटी करीब 170 करोड़ रुपये की लागत तैयार होगा.