Amazon Prime Lite: आ गया नया प्लान, 1 साल तक सस्ते में उठाएं प्राइम वीडियो का मजा

Amazon Prime Lite: आ गया नया प्लान, 1 साल तक सस्ते में उठाएं प्राइम वीडियो का मजा

Amazon Prime Lite Membership Price: 1499 रुपये वाला अमेजन प्राइम प्लान आपको महंगा लगता है? अगर हां तो कंपनी ने आपके लिए 500 रुपये सस्ते में एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है, जानें बेनिफिट्स.

आपको भी अमेजन की Amazon Prime मेंबरशिप पसंद है लेकिन एक साल के लिए 1499 रुपये खर्च करना बहुत ही ज्यादा लगता है? अगर हां, तो बता दें कि अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आप लोगों के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है. इस सस्ते प्लान का नाम है, Amazon Prime Lite Membership.

याद दिला दें कि इस प्राइम लाइट मेंबरशिप को पहले केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब ये प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत और इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे? आइए जानते हैं.

Amazon Prime Lite Membership Price: जानें प्लान की कीमत

अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप का अभी मंथली या फिर 3 महीने वाला प्लान कंपनी ने नहीं उतारा है, प्राइम लाइट मेंबरशिप आपको एनुअल प्लान के साथ मिलेगी.

ये भी पढ़ें- हल्के में ना लें, डाटा चोरी कर हैकर्स ऐसे पहुंचाते हैं आपको नुकसान

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ये मेंबरशिप स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप की तुलना 500 रुपये सस्ती है. अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप की एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये तय की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्राइम मेंबरशिप के एनुअल प्लान की कीमत 1499 रुपये है.

Amazon Prime Lite Membership Benefits

प्राइम लाइट मेंबरशिप के साथ यूजर्स को फ्री टू डे डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. फ्री स्टैंडर्ड डिलीवरी के लिए मिनिमम ऑर्डर वैल्यू वाला नियम लागू नहीं होगा.

आपके पास अगर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको खरीदारी पर 5% कैशबैक मिलेगा. यही नहीं, आपको अमेजन की तरफ से एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स, लाइटनिंग डील्स और प्राइम मेंबर्स के लिए डील ऑफ द डे का भी एक्सेस मिलेगा.

ये भी पढ़ें-आ गया 108MP कैमरे वाला सस्ता फोन, कीमत 15 हजार से भी कम

प्राइम लाइट मेंबरशिप के साथ अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ आप केवल दो डिवाइस में एड्स के साथ अपने पसंदीदा टीवी शोज, मूवी आदि को एचडी क्वालिटी में देख पाएंगे.