Meta MusicGen: आ गया मेटा का एआई पावर्ड म्यूजिक जेनरेट, जानें कैसे करता है काम
Meta MusicGen: एआई की डिमांड बढ़ती जा रही है, हर कंपनी अपने प्रोडक्ट में एआई इंटीग्रेट करने को लेकर काम कर रही है. बता दें कि अब मेटा ने एआई पावर्ड म्यूजिक जेनरेटर म्यूजिकजेन को उतार दिया है, जानिए आखिर ये कैसे काम करता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से कई सेक्टर्स प्रभावित हो रहे हैं, बता दें कि अब एआई म्यूजिक सहित विभिन्न कलात्मक प्रयासों को कर रहा है. बता दें कि हाल ही में Meta ने अपने एआई मॉडल वाले MusicGen को उतारा है. क्या है म्यूजिकजेन अब आपके भी ज़हम में ये सवाल उठ रहा होगा, बता दें कि इस एआई मॉडल की मदद से म्यूजिक बनाया जा सकता है.ये एआई टूल आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और मेलोडी से संगीत को बना सकता है.
ऑडियो से संगीत बना सकता है MusicGen
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि MusicGen सिंगल स्टेज ट्रांसफॉर्मर लैंग्वेज मॉडल है जो 12 सेकंड का ऑडियो बना सकता है. यूजर LM को चलाने के लिए रेफरेंस ऑडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस केस में MusicGen टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और रेफरेंस ऑडियो दोनों पर ध्यान देता है.
ये भी पढ़ें- Amazon Prime Lite: आ गया नया प्लान, 1 साल तक सस्ते में उठाएं प्राइम वीडियो का मजा
ये एआई टूल म्यूजिक लेकर उसे मॉडिफाई कर सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि म्यूजिकजेन EnCodec ऑडियो टोकननाइजर पर बेस्ड है.
एआई मॉडल 20,000 घंटे के म्यूजिक पर हुआ ट्रेन
मॉडल पर एक शोध पत्र के अनुसार, मेटा ने MusicGen को 20,000 घंटे के लाइसेंस म्यूजिक पर टेस्ट किया है जिसमें 10,000 म्यूजिक ट्रैक का इंटरनल डेटासेट और शटरस्टॉक और पॉन्ड5 से लगभग 390,000 इंस्ट्रूमेंट ऑनली ट्रैक शामिल है.
यूजर Hugging Face API के माध्यम से म्यूजिकजेन का डेमो को ढूंढ सकते हैं. बता दें कि प्रोसेस की स्पीड इस बात पर निर्भर करेगी कि कितने लोग एपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
यूजर GitHub से MusicGen के लिए कोड डाउनलोड कर सकते हैं और कोड चला सकते हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि आपके पास इस एआई टूल को चलाने के लिए सही हार्डवेयर से पैक्ड डिवाइस होनी चाहिए जिसमें जीपीयू के साथ 16 जीबी की रैम हो.
ये भी पढ़ें- आ गया 15 हजार से भी कम कीमत में 108MP कैमरे वाला सस्ता फोन
म्यूजिक जेनरेशन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अब तक गुणवत्ता वाले एआई जनरेटर की कमी थी. यही वजह है कि मेटा ने इस कमी को दूर करने के लिए MusicGen को उतारा है. मेटा का MusicGen टूल अपने प्रतिद्वंद्वियों Riffusion, MusicLM, और Musai को कांटे की टक्कर देता है. बता दें कि एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि MusicGen जैसे जेनरेटिंग मॉडल्स संगीतकारों को रिप्लेस नहीं कर सकती है.