TikTok का शानदार ब्यूटी फिल्टर बना देगा चकाचक, एक्सपर्ट बोले, रहो सावधान

TikTok का शानदार ब्यूटी फिल्टर बना देगा चकाचक, एक्सपर्ट बोले, रहो सावधान

TikTok Bold Glamour Filter: टिकटॉक का नया फिल्टर यूजर्स के चेहरे को काफी आकर्षक बनाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए कंपनी ये सर्विस देती है. हालांकि, इस फिल्टर को लेकर एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है.

TikTok Beauty Filter: वीडियो शेयरिंग ऐप TikTokके नए ब्यूटी फिल्टर ने दुनियाभर के यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया है. टिकटॉक का स्पेशल इफेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए यूजर के होंठ समेत चेहरे के अलग-अलग हिस्सों को बदलकर ग्लैमरस लुक देता है. इस फिल्टर का नाम Bold Glamour है, जिसे 1.6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. हालांकि एक्सपर्ट्स इस इफेक्ट को लेकर चिंता जाहिर की है, और उन्होंने यूजर्स से इसके असर को लेकर सावधान रहने को कहा है.

पिछले कुछ समय से करोड़ों टिकटॉक यूजर्स बोल्ड ग्लैमर इफेक्ट का इस्तेमाल करने लगे हैं. यह फिल्टर खुद भी काफी जबरदस्त है और रियल टाइम में काम करता है. इसे अब तक का सबसे बेहतरीन ब्यूटी फिल्टर बताया जा रहा है. अच्छा दिखने की चाह में इस इफेक्ट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- WhatsApp हो जाएगा बंद! इस देश को दी मैसेजिंग सर्विस खत्म करने की धमकी

दूसरे फिल्टर से क्यों अलग है ये इफेक्ट?

दुनियाभर की सरकारें टिकटॉक की छानबीन कर रही हैं. ऐसे में ये ऐप लोगों को हेरफेर करने की जबरदस्त काबिलियत देती है. कोई भी स्मार्टफोन यूजर खुद को खूबसूरत दिखाने या अवतार बनाने के लिए बोल्ड ग्लैमर का इस्तेमाल कर सकता है. दूसरे फोटो फिल्टर के उलट, अगर यूजर तेजी से हिलता है, या चेहरे के सामने से हाथ गुजरता है, तो भी बोल्ड ग्लैमर बढ़िया काम करता है.

ऐसे करता है काम

यह इफेक्ट रियल टाइम में यूजर्स के चहरे को बदल देता है. दिलचस्प बात ये है कि चेहरा बिल्कुल असली नजर आता है. इसमें पलकें नकली नहीं लगती. यूजर्स इस फिल्टर का रिजल्ट देखकर चौंक सकते हैं क्योंकि उन्हें यकीन नहीं होता कि वे ऐसा दिख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिकटॉक की प्रवक्ता एलेक्सा यूसुफियन ने फिल्टर के पीछे काम करने वाली टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Saving Days Sale कल से होगी शुरू, आईफोन्स समेत ये डिवाइस मिलेंगे सस्ते

Bold Glamour इफेक्ट के खतरे

अमेरिका की मिडिल ईस्ट जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर किम जॉनसन ने कहा, “यह ‘ब्यूटी मिथ’ का नया हमला है.” उन्होंने आगे कहा, “बोल्ड ग्लैमर जैसे इफेक्ट” अनहेल्दी बिहेवियर जैसे ज्यादा डाइटिंग, दूसरों से खुद की तुलना और कम आत्म-सम्मान की तरफ ले जाते हैं. आपको बता दें कि भारत सरकार ने 2020 में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. इसलिए ये ऐप भारत में उपलब्ध नहीं है.