सोने से बने और हीरे जड़े वरद हस्त… तिरुमाला में कोलकाता के बिजनेसमैन ने दिया 3.63 करोड़ का दान

सोने से बने और हीरे जड़े वरद हस्त… तिरुमाला में कोलकाता के बिजनेसमैन ने दिया 3.63 करोड़ का दान

तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में भक्तों द्वारा भारी मात्रा में सोने, हीरों और कीमती रत्नों से जड़े आभूषणों का दान किया गया है. हाल ही में कलकत्ता के एक व्यवसायी ने करोड़ों रुपये की कीमत की सोने की तलवार और वरद हस्त भेंट की है.

आंध प्रदेश के तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर सजावट के प्रेमी है. वेंकन्ना के पास बेशकीमती सोने, हीरे और पन्ना के आभूषण हैं. मुक्कु के तहत भक्तों द्वारा दी जाने वाली भेंट भी बहुत कीमती होती है. इस तरह वेंकन्ना तक पहुंचे उपहार, दान किए गए आभूषण की कीमत करोड़ों में हैं. वहीं कलकत्ता के एक बिजनेसमैन ने सोने की तलवार और वरद हस्त उपहार के रुप में भेंट किया है. जिनकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.

दान में आने वाले आभूषणों की कीमत करोड़ों में है. श्रीवरवरात्रि पर प्रतिदिन आने वाले हजारों भक्तों द्वारा चढ़ाए गए दान की कीमत भी करोड़ों रुपये होती है. टीटीडी के खाते में आने वाले पैसे और स्वामी की तिजोरी में जाने वाले गहने चकाचौंध करने वाले हैं. वहीं मंदिर के लिए देशभर के लोग दान करते हैं. दान के रुप में भक्त करोड़ों की कीमत के गहने मंदिर में भेंट करते हैं.

मंदिर में दिया 3.63 करोड़ का दान

इसके तहत श्रीवीर को एक सुनहरा चाकू और वरद हस्त उपहार स्वरूप दिया गया. संजीव गोयनका कोलकाता के एक उद्यमी हैं. सोने का एक बड़ा दान दिया गया. 3.63 करोड़ रुपये मूल्य का 5.267 किलोग्राम सोना, हीरे-जवाहरातों से जड़ी तलवार, भगवान को वरद हस्त अर्पित किए गए हैं. इस दौरान मंदिर समिति के कई लोगों मौजूद रहे. संजीव गोयनका ने मंदिर के जिम्मेदार लोगों को सोने के गहनें और तलवार भेंट किया.

मंदिर में किया दर्शन

संजीव गोयनका ने तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के अतिरिक्त ईओ सीएच वेंकैया चौधरी को आभूषण भेंट किए. इस कार्यक्रम में श्रीवारी मंदिर के डिप्टी इवो लोकनाथ के साथ बोक्कासम प्रभारी गुरुराजा स्वामी ने भाग लिया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मंदिर के लिेए करोडो़ं रुपए के बेशकीमती गहनें भेंट किए गए हैं. मंदिर में पिछले साल महाराष्ट्र का एक परिवार दर्शन के लिए पहुंचा था. इस दौरन परिवार के लोगों ने 25 किलो सोने से बने आभूषण पहनकर मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर के लिए करोड़ों रुपए के आभूषण दान में भी दिए थे.