अमित शाह 4 फरवरी को करेंगे रामलला के दर्शन, राज्यों के मंत्रियों का भी शेड्यूल जारी

अमित शाह 4 फरवरी को करेंगे रामलला के दर्शन, राज्यों के मंत्रियों का भी शेड्यूल जारी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभक्तों का जोश हाई है. वे रामलला की एक झलक पाने के लिए आतुर हैं. भारी भीड़ को देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रियों का शेड्यूल जारी हुआ है, जिसके मुताबिक वे निर्धारित तारीख को ही रामलला के दर्शन कर पाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी अयोध्या जाने का प्लान सामने आया है.

अयोध्या में रामलला का दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. दर्शन आम लोगों के लिए मंगलवार को शुरू हुए. पहले दिन 5 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए. बुधवार यानी आज भी लाखों भक्त रामलला का दर्शन करने को आतुर हैं. आने वाले दिनों में भीड़ में कम होने की संभावना कम ही है. हालात को देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रिमंडल का एक शेड्यूल बना है. राज्य के मंत्री उस निर्धारित तारीख को ही रामलला के दर्शन कर सकेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी अयोध्या जाने का प्लान सामने आया है. वह 4 फरवरी को अवधनगरी पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.

उधर, मंत्रियों के शेड्यूल की बात करें तो 1 फरवरी को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल रामलला का दर्शन करने पहुंचेगा. तो 2 फरवरी को उत्तराखंड मंत्रिमंडल, 3 फरवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल दर्शन करेगा. इस बीच रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. पहले यह समय शाम सात बजे तक ही था. सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे.

मंगलवार को 5 लाख लोगों से ज्यादा ने किया दर्शन

अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था. मंगलवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन किए. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी, लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगों को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराए.

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया कि श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पूज्य साधु-संतों व श्रद्धालुओं हेतु प्रभु श्री रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.