दिल्ली के बुजुर्गों को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ, BJP सांसदों ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
दिल्ली के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और कोर्ट से इसे लागू करने के लिए निर्देश देने की मांग की है.
दिल्ली के बुजुर्गों को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान का लाभ दिलाने के लिए दिल्ली के के सभी BJP सांसदों ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. दिल्ली हाई कोर्ट मे बीजेपी सांसदों की ओर से दाखिल याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार द्वारा 70 साल से ऊपर के बुजुर्गो के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की योजना को दिल्ली में लागू कराए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है.
याचिका मे कहा गया है कि केन्द्र सरकार की इस स्वास्थ्य योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है, जबकि प्रधानमंत्री ने भी खुद यह चिंता जताई थी कि दिल्ली के बड़े बुजुर्गो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.