#BaalAadhaar के लिए किसी ने मांगे एक्स्ट्रा पैसे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
अगर आपको भी अपने बच्चे के लिए 'बाल आधार' बनवाना है, और कोई इसके लिए आप से पैसे की मांग कर रहा है. तो आप तत्काल इसकी शिकायत कर सकते हैं. आधार जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से इस पर त्वरित कार्रवाई होगी.
देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी कि यूआईडीएआई (UIDAI) अलग से ‘बाल आधार’ (Baal Aadhaar) जारी करती है. इसे ‘ब्लू आधार’ (Blue Aadhaar Card) भी कहा जाता है. कई लोग फर्जीवाड़ा कर बच्चों के आधार कार्ड के लिए पैसे की मांग करते हैं. इस पर अब यूआईडीएआई ने सख्त चेतावनी दी है. वहीं इसकी शिकायत कैसे करें ये जानकारी भी साझा की है. वहीं इस खबर को पढ़कर आप जान सकते हैं कि बाल आधार कैसे बनवाया जा सकता है…
पूरी तरह मुफ्त है ‘बाल आधार’
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि बच्चों के लिए बाल आधार बनवाना पूरी तरह से मुफ्त है. यानी इसके लिए यूआईडीएआई कोई शुल्क नहीं लगता है. इतना ही नहीं बच्चों के आधार में बायोमीट्रिक पहचान चिन्हों को अपडेट कराना भी पूरी तरह से फ्री है, और ये समय-समय पर अपडेट कराना अनिवार्य भी है.
ऐसे में अगर कोई इसके लिए आप से पैसे की मांग कर रहा है, तो वह फर्जीवाड़ा कर रहा है. आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी.
बाल आधार में फर्जीवाड़े की शिकायत
यूआईडीएआई ने एक ट्वीट में बाल आधार बनाने में किसी तरह के फर्जीवाड़े की शिकायत कैसे (How to file complaint against fraud related to Baal Aadhaar making) की जाए, इसकी जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई आप से एक्स्ट्रा पैसे की मांग करता है, तो आप अपनी शिकायत 1947 नंबर पर कॉल करके या फिर [email protected] पर ई-मेल करके कर सकते हैं.
#BaalAadhaar#AadhaarEnrolment & #MandatoryBiometricUpdates are FREE OF COST UIDAI is strictly against any agency accepting extra money from residents for Aadhaar services. If you’re asked to pay extra, please call 1947 or email us at [email protected] to register your complaint. pic.twitter.com/7QCOgMjbKT
— Aadhaar (@UIDAI) December 6, 2022
#BaalAadhaar बनवाने का आसान तरीका
अगर आप भी अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो हम यहां आपको उसकी पूरी प्रोसेस (How to apply for Baal Aadhaar) बताने जा रहे हैं.
स्टेप 1-सबसे पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2-इसके बाद आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है.
स्टेप 3-फिर आप बच्चे का नाम, पेरेंट्स का फोन नंबर और बच्चे और उसके माता-पिता से संबंधित अन्य आवश्यक बायोमेट्रिक जानकारी जैसी जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4-इसके बाद आपको रेजिडेंशियल अड्रेस, स्टेट और बाकी डिटेल भरना हैं, जो अनिवार्य हैं.
स्टेप 5-सभी डिटेल्स का रिव्यू करें और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6-उसके बाद अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 7-यूजर्स को आईडेंटिटी प्रूफ, अड्रेस प्रूफ, डेट आफ बर्थ और रेफ्रेंस नंबर जैसे आवश्यक डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी. आधार एग्जीक्यूटिव आगे का प्रोसेस को पूरा करेगा और आवेदन प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए एक अक्नॉलिजमेंट नंबर देगा.
स्टेप 8-आधार कार्ड 60 दिनों के भीतर यूजर के रजिस्टर्ड अड्रेस पर पोस्ट कर दिया जाएगा.
English Headline : Baal Aadhaar making is free of cost if someone asking money know how to complaint UIDAI tweet.