Forbe’s Rich List: एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर शख्स, 27 पर आ गए गौतम अडानी
लिस्ट में 225.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के मशहूर बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट टॉप पर हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर टेस्ला और स्पेसएक्स के ओनर एलन मस्क हैं. उनकी नेटवर्थ 194.2 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स ने दुनिया के रईस लोगों की लिस्ट जारी की है. अमीर लोगों की लिस्ट जारी होने के बाद अब एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स नहीं रहे. उनको फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट ने पछाड़ दिया है और टॉप पर अपनी जगह बना ली है. लिस्ट में 225.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के मशहूर बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट टॉप पर हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर टेस्ला और स्पेसएक्स के ओनर एलन मस्क हैं. उनकी नेटवर्थ 194.2 बिलियन डॉलर है.
वहीं, नंबर 3 और 4 की बात करें तो 125.5 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ अमेजॉन के जेफ बेजोस और ओरेकल के लैरी एलिसन 118.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में बने रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नंबर 5 पर माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स हैं, उनकी नेटवर्थ 110.4 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, 24 वें स्थान पर पहुंचे अडानी
टॉप 5 वर्चुअल कर्रेंसी में एलन मस्क की डॉगेकॉइन
हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर की चीड़िया को डॉगे से बदल दिया है. जिसके बाद से उनकी वचुर्अल वर्ल्ड में तहलका मच गया है. वहीं, मस्क की डॉगेकॉइन की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है. डॉगेकॉइन ने दुनिया के कई दिग्गज वर्चुअल करेंसीज को पछाड़ते हुए टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल हो गई है.
क्या रहा अडानी-अंबानी का हाल
वहीं, अगर बता करें एशिया के सबसे अमीर शख्स की तो मुकेश अंबानी ने इस बार दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह नौंवे नंबर पर बनाई हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है. बता दें, अंबानी पिछले साल लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर काबिज थे. वहीं अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में 27 वें नबंर पर खिसक गए है. गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर 41.9 बिलियन डॉलर रह गई है.