इस नवरात्र पर आप जीत सकते हैं 1 किलो सोना, ये है ऑफर
आज चांदी का भाव 68875 रुपये प्रति किलो पर खुला है. जबकि, कल चांदी 68583 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी. ऐसे में हम कह सकते हैं कि आज चांदी की कीमत में 292 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी आई है. खास बात यह है कि सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4,043 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
अगर आप त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है, क्योंकि ज्वैलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु गोल्ड फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन 15 अक्टूबर को शुरू होगा और इसकी समाप्ती 30 नवंबर को होगी. यानी यह गोल्ड फेस्टिवल पूरे डेढ़ महीने बेंगलुरू में चलेगा. इस दौरान आप फेस्टिवल में आकर गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं.
इस गोल्ड फेस्टिवल में बेंगलुरु के साथ-साथ तुमकुरु, हसन और शिवमोग्गा के 150 ज्वैलर्स हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि आयोजन के दौरान कस्टमर्स को चार साप्ताहिक ड्रा और एक भव्य ड्रा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. वहीं, पूरे फेस्टिव सीजन के दौरान एक मेगा ड्रा का भी आयोजन होगा. इस मेगा ड्रा आयोजन में विजेता को 1 किलो सोना और 5 किलो चांदी इनाम के रूप में दिया जाएगा. अगर आप इस मेगा ड्रा में भाग लेते हैं, तो इस नवरात्र पर 1 किलो सोने के साथ- साथ 5 किलो चांदी भी जीत सकते हैं.
गोल्ड को कैश में बदल सकते हैं
ज्वैलर्स एसोसिएशन का कहना है कि इस आयोजन की थीम है ‘सेव इन गोल्ड, गोल्ड विल सेव यू’ है. इस आयोजन में नई पीढ़ी को सोने, चांदी, प्लैटिनम और कीमती धातुओं की पहचान करने की जानकारी दी जाएगी. साथ ही निवेश के बारे में भी बताया जाएगा. वहीं, गोल्ड फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता रमेश अरविंद की माने तो सोने में निवेश करना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहता है. इसमें निवेशक को कभी भी घाटा नहीं लगता है. आप जब चाहें, सोने को फायदे के साथ कैश में बदल सकते हैं.
गोल्ड 63 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है
खास बात यह है कि इस गोल्ड फेस्टिवल से होने वाली इनकम का इस्तेमाल ज्वैलरी बनाने वाले कारीगरों की भलाई में किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस फेस्टिवल में पूरे भारत से लोग आएंगे. इसका आयोजन दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर किया जाएगा. वहीं, बात अगर गोल्ड की कीमत की करें तो आज इसका रेट 57542 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला. जबकि, पिछले कारोबारी दिन पर यह 57479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह हम कह सकते हैं कि आज गोल्ड 63 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है.