Adani Group को पांच दिन में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा, शेयरों में 45 फीसदी तक उछाल
Adani Group Market Cap 6 मार्च तक लगभग 8.85 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि 27 फरवरी को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये था. इस दौरान अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई.
Adani Group Shares में रिस्क फैक्टर लगातार कम होता जा रहा है. मेगा ब्लॉक डील से घबराए हुए निवेशकों को काफी राहत मिली है. पांच कारोबारी दिनों में अडानी के शेयरों में लगातार तेजी दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकांश ने फीसदी के लिहाज से दोहरे अंकों में तेजी दर्ज की है. इन कारोबारी सेशं में अडानी के शेयरों में 45 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.
सोमवार को बीएसई पर, प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 5.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि अडानी पोर्ट्स ने लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. अडानी विल्मर, अडानी पॉवर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन सभी में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. NDTV के शेयर में भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स में 1.7 फीसदी और एसीसी के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
पांच दिनों में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा
6 मार्च के अंत तक, अडानी ग्रुप का कुल मार्केट कैप लगभग 8.85 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि 27 फरवरी को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये था. इस दौरान अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई. बाजार हिस्सेदारी के मामले में अडानी इंटरप्राइजेज ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी है. 6 मार्च तक इसका मार्केट कैप 2,26,045.12 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 1,49,157.59 करोड़ रुपये पर आ गया है.
इसके अलावा, 6 मार्च के अंत तक, अडानी ट्रांसमिशन का एम-कैप 87,108.82 करोड़ रुपये, अडानी टोटल गैस 90,283.41 करोड़ रुपये है. अडानी पॉवर 68,614.94 करोड़ रुपये, अडानी विल्मर 57,081.88 करोड़ रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी 93,473.76 करोड़ रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 76,556.55 करोड़ रुपये, एसीसी 35,035.47 करोड़ रुपये और एनडीटीवी 1,489.29 करोड़ रुपये देखने को मिला है.
पांच दिनों में शेयरों में कितनी आई तेजी
अडानी के शेयरों में 28 फरवरी से इजाफे का सिलसिला चल रहा है. तब से, बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत ग्रुप में सबसे अधिक 45.36 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा, अडानी पॉवर, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी लगातार पांच दिनों तक चढ़े हैं, प्रत्येक में लगभग 21.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच, अडानी पोर्ट्स लगातार आठवें दिन उछाल के साथ अडानी ग्रुप के टॉप शेयरों में से एक रहा है. पांच कारोबारी सत्रों में, यह स्टॉक 16.5 फीसदी से अधिक बढ़ गया है.
जबकि अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस ने लगातार चार कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रखी हुई है. दोनों में क्रमश: लगभग 21% और 21.5% की बढ़त देखने को मिली है. अडानी के अन्य शेयरों के विपरीत, सीमेंट कारोबार में बहुत धीमी गति से लाभ हुआ है. बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में लगभग 13 फीसदी और 8 फीसदी की वृद्धि हुई है.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने किया है मोटा निवेश
यूएस-बेस्ड इंवेस्टमेंट बुटीक, जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के इक्विटी शेयर 15,446 करोड़ रुपये में ब्लॉक डील के तहत खरीद डाले. जिसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. GQG ने अडानी एंटरप्राइजेज में 5,460 करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स में 5,282 करोड़ रुपये, अडानी टोटल गैस में 1,898 करोड़ रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी में 2,806 करोड़ रुपये का निवेश किया. प्रतिशत के लिहाज से जीक्यूजी ने इन कंपनियों में 2-4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद मचा था कोहराम
जनवरी के आखिरी हफ्ते में अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई थी. जिसमें अडानी पर स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया था. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप ने दुनिया का सबसे बड़ा कॉरपोरेट फ्रॉड किया है. जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट की वजह से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर गया था. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए सेबी को दो महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा है साथ ही एक कमेटी का गठन भी किया है.