आज की ताजा खबर Live: दिल्ली आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, ED ने अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार

आज की ताजा खबर Live: दिल्ली आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, ED ने अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार

होली के जश्न के बीच आज फिर दिनभर राजनीतिक हलचल बनी रहेगी. राहुल गांधी अभी ब्रिटेन के दौरे पर हैं और भारतीय राजनीति को लेकर लगातार अपने बयान दे रहे हैं. हालांकि केंद्र की बीजेपी सरकार को यह रास नहीं आ रही है और पार्टी के नेता कांग्रेस नेता पर पलटवार भी कर रहे हैं. […]

आज की ताजा खबर Live: दिल्ली आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, ED ने अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Mar 07, 2023 | 9:34 AM

आज की ताजा खबर Live: दिल्ली आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, ED ने अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 Mar 2023 09:34 AM (IST)

    दिल्ली आबकारी घोटाले में एक और गिरफ्तारी

    दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरुण पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है. ED की ओर से इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी की गई है.

  • 07 Mar 2023 09:28 AM (IST)

    दिल्ली में कश्मीरी छात्रा पर हमला, अस्पताल में भर्ती

    दिल्ली में कश्मीर की एक छात्रा पर हमला हुआ है. साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सोमवार रात करीब 8:30 बजे के आसपास नर्सिंग की छात्रा सामान लेने के लिए एक स्टोर जा रही तभी ऑटो चालक से किराए को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद ऑटो चालक ने गुस्से में आकर किसी नुकीली चीज से छात्रा पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गई. ऑटो चालक हमला करके फरार हो गया. घायल छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • 07 Mar 2023 09:21 AM (IST)

    कोलकाता में मनाया जा रहा डोल उत्सव

    होली का जश्न देशभर में शुरू हो चुका है. होलिका दहन आज मनाई जाएगी. कोलकाता में लोग डोल उत्सव और होली मना रहे हैं.

  • 07 Mar 2023 09:14 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीकाः रामाफोसा ने मंत्रिमंडल में किया बदलाव

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की घोषणा की और देश में बढ़ते बिजली संकट के बीच नया विद्युत मंत्री नियुक्त किया. रामाफोसा ने सोमवार शाम कहा, "इन परिवर्तनों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सरकार पूरी तरह सक्षम हो और राष्ट्र के नाम संबोधन तथा (इस वर्ष की शुरुआत में) बजट भाषण में की गई प्रतिबद्धताओं को प्रभावी तरीके से पूरा कर पाए." रामाफोसा ने डॉ. कगोसीनत्शो रामोकगोपा को नया विद्युत मंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा मारोपेने रामोकगोपा को योजना, निगरानी व आकलन की जिम्मेदारी दी गई, ताकि सरकार के प्रदर्शन पर अधिक ध्यान दिया जा सके. (भाषा)

  • 07 Mar 2023 08:49 AM (IST)

    PAK में आत्मघाती हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत

    पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के एक ट्रक को सोमवार को टक्कर मार दी, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह हाल के महीनों में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक है. नवगठित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने हमले के कुछ घंटे बाद एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली. हमला बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में एक पुल पर किया गया. पहले कई मौकों पर बलूचिस्तान स्थित छोटे अलगाववादी समूहों और स्थानीय उग्रवादियों को ऐसे हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है. इस्लामिक स्टेट समूह ने भी सोमवार देर रात हमले की जिम्मेदारी ली. (भाषा)

  • 07 Mar 2023 08:30 AM (IST)

    UP के बरेली में धारा-144 लागू

    त्योहार को देखते हुए बरेली में धारा-144 लगा दी गई है. बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा, "आगामी त्योहारों को शांति, भाईचारे और सौहार्द से मनाने के लिए सभी समुदाय के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया गया है. त्योहारों को देखते हुए जिले में 30 अप्रैल तक धारा-144 लागू की गई है जिससे जनपद में शांति व्यवस्था बनाकर रखी जा सके.

  • 07 Mar 2023 08:25 AM (IST)

    राजस्थानः प्रतापगढ़ में हादसा, 2 की मौत

    राजस्थान के प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक मैजिक ऑटो को एक ट्रेलर गाड़ी ने कल रात टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. SP अमित कुमार ने बताया, "ऑटो में 15-17 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मृत्यु और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें रेफर किया जा रहा है बाकी का इलाज चल रहा है. ट्रेलर की तलाश जारी है.

  • 07 Mar 2023 08:14 AM (IST)

    नागालैंड और मेघालय में आज नई सरकार

    नागालैंड और मेघालय में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. दोनों राज्यों में आज मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. मेघालय में कॉनराड संगमा सुबह 11 बजे CM पद की जिम्मेदारी फिर से संभालेंगे. जबकि नागालैंड में नेफ्यू रियो दोपहर 1:45 बजे अपने पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण के दौरान PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.

    मेघालय में NPP, UDP, BJP और HSPDP गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कॉनराड संगमा फिर CM पद की शपथ लेंगे, उन्होंने राज्यपाल को 32 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है.

  • 07 Mar 2023 08:07 AM (IST)

    नोएडा: पति पर पत्नी को जलाने का आरोप

    गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया. आरोप है कि तभी पति ने माचिस की तीली से उसको आग लगा दी. महिला 90 प्रतिशत जल गई है. उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. (भाषा)

होली के जश्न के बीच आज फिर दिनभर राजनीतिक हलचल बनी रहेगी. राहुल गांधी अभी ब्रिटेन के दौरे पर हैं और भारतीय राजनीति को लेकर लगातार अपने बयान दे रहे हैं. हालांकि केंद्र की बीजेपी सरकार को यह रास नहीं आ रही है और पार्टी के नेता कांग्रेस नेता पर पलटवार भी कर रहे हैं. वहीं यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Mar 07,2023 8:06 AM