J-K: बारामूला के कोर्ट परिसर में ग्रेनेड फटा, हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल
बारामूला में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. धमाका मलखाना कोर्ट परिसर में हुआ है. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक, हालात काबू में है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
जम्मू कश्मीर के बारामूला में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. धमाका मलखाना कोर्ट परिसर में हुआ है. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक, ग्रेनेड गलती से फटा. हालात काबू में है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
त्राल में आतंकियों ने मजदूर को मारी गोली
इस घटना से कुछ देर पहले त्राल में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी. कुमार को गोली हाथ में लगी थी.
उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले का यह तीसरा मामला है.
रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में छह प्रवासी मजदूरों और एक स्थानीय चिकित्सक की मौत हो गई थी, जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.