‘एक मिनट में जेल भिजवा दूंगा…’, बाड़मेर में SDM ने डॉक्टर को लगाई फटकार, Video हुआ वीडियो

‘एक मिनट में जेल भिजवा दूंगा…’, बाड़मेर में SDM ने डॉक्टर को लगाई फटकार, Video हुआ वीडियो

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान डॉक्टर के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एसडीएम एक महिला के इलाज के लिए डॉक्टर को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड के एसडीएम बद्रीनारायण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सेड़वा एसडीएम एक महिला मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर को लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में डॉक्टर बार-बार कहने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है कि इस मरीज का इलाज शुरू हो चुका है, लेकिन एसडीएम उसकी यह बात सुनने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं.

सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई सेड़वा के मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान बैड पर लेटी एक महिला को देखकर एसडीएम ने डॉक्टर को उसका इलाज करने के लिए कहां. डॉक्टर ने जब एसडीएम को कहा कि मैंने इसे अभी देखा है, तो इतनी बात सुनकर एसडीएम आग बबूला हो गए. उन्होंने डॉक्टर के कंधे पर हाथ रखकर धमकी दी कि अभी एक मिनट के अंदर जेल भिजवा दूंगा.

‘1 मिनट के अंदर ठीक नहीं होगा मरीज’

इस दौरान डॉक्टर बार-बार कहता हुआ दिख रहा है कि मैंने अभी इसको चेक किया है. इलाज इसका शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद SDM बद्रीनारायण बिश्नोई, डॉक्टर की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. डॉक्टर ने कहा कि 1 मिनट के अंदर मरीज ठीक नहीं होगा. इसका इलाज शुरू हो चुका है. एसडीएम ने कहां आप इसके पास खड़े रहो मुझे इस महिला का इलाज बेहतर इलाज चाहिए, तो डॉक्टर ने कहा कि 250 मरीजों की ओपीडी छोड़कर एक मरीज के पास कैसे खड़ा रहूं.

वायरल वीडियो

इसके बाद एसडीएम बोले आप कैमरे की निगाह में हो. इस पर डॉक्टर बोला कि मैं मना कब कर रहा हूं. महिला का इलाज शुरू कर दिया है. एक मिनट में इसको ठीक कैसे करूं? सेड़वा एसडीएम का एक डॉक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार करने का वीडियो वायरल होने के बाद एक अधिकारी का डॉक्टर के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

(रिपोर्ट- राजू माली/बाड़मेर)