दिल्ली में BJP की गुंडागर्दी, कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले… केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

दिल्ली में BJP की गुंडागर्दी, कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले… केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

दिल्ली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग से 4 मांगे की थी. अब इस बीच एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने एक हैशटैग #अमित शाह की गुंडागर्दी जारी किया है.

दिल्ली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग से 4 मांग की थी. इस चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं पर नई दिल्ली विधानसभा के AAP कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है. अब इस बीच प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने एक हैशटैग #अमित शाह की गुंडागर्दी जारी किया है.

केजरीवाल ने कहा कि जैसे जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आप की आंधी जोर पकड़ती जा रही है. बीजेपी की सीट दिन ब दिन कम हो रही हैं. दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए है की बीजेपी कार्यकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है.

केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर आपके साथ मारपीट हुई हो या कुछ भी गलत हो रहा हो तो इस हैशटैग का यूज करें. अपनी बात सोशल मीडिया पर डालें. डरने की बात नहीं है. आप उनका मुकाबला करिए.

शाह ने कर दी गुंडागर्दी शुरू – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने दिल्ली गुंडागर्दी शुरू कर दी है. खुलेआम लोगों और कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है. जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. इस घटना के समय वहां मौजूद थी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ये हार के डर से बौखला गए हैं.

बीजेपी ज्वाइन करें वरना बर्बाद कर देंगे- केजरीवाल

आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर गई है. हार का डर सता रहा है तो पुलिस को आगे किया जा रहा है. लोगों और नेताओं को धमकाया जा रहा है. अगर बीजेपी ज्वाइन नहीं की तो बर्बाद कर देंगें. नौकरी नहीं करने देंगे. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इनके कारण आज दिल्ली में हर कोई डरा हुआ है.

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई रोडमैप नहीं है, न ही उनके पास सीएम फेस है. न ही उनके पास फ्यूचर प्लान है. इसके बाद भी वे अनाब-सनाब बक रहे हैं.