मुंबई के लड़के का भागलपुर में किडनैप, शादीशुदा महिला से मिलने आया था; पति ने निर्वस्त्र कर पीटा… मांगी 5 लाख की फिरौती
प्रेमिका से इंस्टाग्राम पर चैट कर युवक को भागलपुर बुलाया. जहां प्रेमिका के शौहर और घरवालों ने युवक का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसके पिता को फोन कर 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई. वहीं पुलिस ने जांच कर युवक को आरोपियों से छुड़ाया है.
बिहार के भागलपुर में अपहरण और पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमी को नग्न करके पीटा गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के एक युवक को भागलपुर की शादीशुदा महिला से प्रेम करना इस कदर महंगा पड़ा कि उस लड़के को पहले बहला फुसलाकर भागलपुर बुलाया, फिर उसका अपहरण किया. उसके बाद पूरी तरह नग्न कर पिटाई कर दी गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक को नग्न करके उसे बेल्ट से बेहरमी से पीटा जा रहा है. भद्दी गालियां भी दी जा रही है, लेकिन कानून के हाथ से आरोपी बच नहीं पाए.
प्रेमिका से इंस्टाग्राम पर चैट कर उसे भागलपुर बुलाया. जहां प्रेमिका के शौहर और घरवालों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसके पिता को फोन कर 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई, लेकिन भागलपुर पुलिस ने अपने बेहतर तकनीकी टीम और गठित एसआईटी के माध्यम से कार्रवाई करते हुए 3 घण्टे में ही अपहृत को बरामद कर लिया. अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं प्रेमिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
महिला ने प्रेमी को मुंबई से बुलाया
दरअसल, मुंबई में रहने वाले यूपी के श्रावस्ती के एक युवक को भागलपुर के तातारपुर इलाके की शादीशुदा महिला से प्रेम था. दोनों इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते थे, जब इसकी भनक महिला के शौहर को लगी तो उसने महिला से उस लड़के को बुलवाया. प्रेम में पड़ा युवक जब भागलपुर आया तो उसका महिला के पति व उसके साथियों ने अपहरण कर लिया. इतना ही नहीं सराय इलाके के एक खंडहर में उसे नग्न कर पीट दिया गया.
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
हालांकि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल सिटी एसपी की निगरानी में डीआईयू टीम व एसआईटी ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं युवक को भी बरामद कर लिया, उसका इलाज करवाया. वहीं महिला को भी हिरासत में लिया गया है दोनों अपराधियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.