सैफ अली खान पर हमले के पीछे क्या अंडरवर्ल्ड गिरोह का है हाथ? जानें क्या बोले महाराष्ट्र के मंत्री

सैफ अली खान पर हमले के पीछे क्या अंडरवर्ल्ड गिरोह का है हाथ? जानें क्या बोले महाराष्ट्र के मंत्री

सैफ अली खान को गुरुवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक शख्स ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. अभिनेता को गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से कई बार वार किया गया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बॉलीवुड फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हमले की घटना से पूरे देश में खलबली मच गयी है. हमले के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने शुक्रवार को हमले की वजह बताई है. यह पूछे जाने पर क्या हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ है? उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैफ अली खान ने पुलिस को किसी भी तरह के खतरे की सूचना नहीं दी, उन्होंने सुरक्षा भी नहीं मांगी थी. उन्होंने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई अपार्टमेंट में हुए हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद था और उन्होंने किसी अन्य पहलू से इनकार किया।.

बता दें कि सैफ अली खान को गुरुवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक शख्स ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

अभिनेता को गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से कई बार वार किया गया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया

पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके चेहरे की विशेषताएं संदिग्ध हमलावर से मेल खाती हैं, जिसकी छवि इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

चोरी ही घटना के एकमात्र मकसद

हमले में आपराधिक गिरोह की संभावित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसे किसी पहलू से इनकार किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक चोरी ही घटना के पीछे एकमात्र मकसद प्रतीत होता है. कदम ने बताया कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके चेहरे की बनावट सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे व्यक्ति से मिलती-जुलती है. पुलिस एक और व्यक्ति की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर को लाल दुपट्टा पहने और बैग लेकर ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है, जहां सैफ खान रहते थे.

मुंबई देश का सुरक्षित शहरः चंद्रशेखर बावनकुले

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के अन्यमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर कहा कि इस मामले में राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि मुंबई देश के सुरक्षित शहरों में से एक है. बता दें कि घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाये थे कि मुंबई सुरक्षित शहर नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (जिनके पास गृह विभाग भी है) कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं.