बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स को फराह खान ने दी पार्टी, अनसीन फोटोज में नजर आए विनर एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स को फराह खान ने दी पार्टी, अनसीन फोटोज में नजर आए विनर एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद शो के कंटेस्टेंट्स के लिए फराह खान ने पार्टी रखी. इस पार्टी में कई सारे स्टार्स पहुंचे. चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने भी पार्टी से कुछ खास फोटोज शेयर की है. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है और सलमान खान के इस शो को उनका नया विनर मिल गया है. वोटिंग्स में सभी को पिछाड़ एम सी स्टैन ने ये अवॉर्ड जीत लिया है. उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. इस खास मौके पर फराह खान ने पार्टी रखी जिसमें कई सारे स्टार्स नजर आए. चंकी पांडी की वाइफ भावना पांडे भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं और उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

फोटोज के साथ भावना ने कैप्शन में लिखा- फारू(फराह), इस खूबसूरत शाम के लिए आपका शुक्रिया. बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट. बता दें कि इस दौरान भावना के साथ चंकी पांडे भी पार्टी का हिस्सा बने थे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

शो में टॉप 5 तक का सफर तय करने वाली अर्चना गौतम पार्टी में अपने खूबसूरत लुक की वजह से चर्चा में रहीं. वे इस दौरान ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट और बेहद क्यूट अब्दु रोजिक भी पार्टी का हिस्सा बने और साथी कंटेस्टेंट्स संग घिरे नजर आए. अब्दु का सफर बिग बॉस 16 में शानदार रहा और दूसरे देश से आकर उन्होंने भारत के दर्शकों का दिल जीत लिया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

बता दें कि सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले रविवार देर रात तक चला. 3 महीने से ज्यादा चले इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट रहे अर्चना गौतम सिंह, प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे. ऐसा लग रहा था कि शिव ठाकरे या प्रियंका ट्रॉफी के मजबूत दावेदार हैं लेकिन सभी को चौंकाते हुए एमसी स्टैन ने बाजी मार ली. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)