सोने और हीरे से बनी है Bigg Boss 16 की ट्रॉफी, कीमत सुनकर आ जाएगा चक्कर
Bigg Boss 16 Trophy: बिग बॉस 16 आज खत्म हो जाएगा. ग्रैंड फिनाले के बाद आज बिग बॉस 16 को उसका वितेजा मिल जाएगा. ये सीजन पिछले सभी सीजन के मुकाबले काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया था. शो की तरह इस साल की ट्रॉफी भी बेहद खास है.
Bigg Boss 16 Trophy: बिग बॉस 16 आज खत्म हो जाएगा. ग्रैंड फिनाले के बाद आज बिग बॉस 16 को उसका वितेजा मिल जाएगा. ये सीजन पिछले सभी सीजन के मुकाबले काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया था. इस सीजन काफी कुछ ऐसा देखने को मिला, जो कंटेस्टेंट्स की सोच से काफी परे था. फिर चाहे वो बिग बॉस का कंटेस्टेंट की तरह खेलना हो, या फिर शो में वक्त-वक्त पर आने वाले ट्वीस्ट हो. सीजन 16 काफी धमाकेदार साबित हुआ है.
जब से शो इतना खास और हटकर था, तो इस बार मेकर्स ने शो की ट्रॉफी भी काफी हटकर बनाई है. बिग बॉस सीजन 16 में एक नाम बार-बार लिया गया है और वो नाम है घोड़ा. फिर चाहे घोड़े का इस्तेमाल अंकित गुप्ता के सोने की जगह के लिए इस्तेमाल किया गया हो या फिर बिग बॉस के खेल का घोड़े के रूप में. लेकिन इस जानवर के नाम का इस्तेमाल बार-बार हजारों बार इस सीजन में लिया गया. वैसे अंकित गुप्ता को भी इसका क्रेडिट जाता है.
दरअसल जब वह शो में थे तो ज्यादातर अपनी वक्त बिग बॉस के घर में बने घोड़े के नीचे सोकर ही गुजारा करते थे. वहीं शो के मेकर्स ने सीजन 16 की ट्रॉफी भी रिवील कर दी है. ये ट्रॉफी भी घोड़े की शेप में बनाई गई है. हालांकि ये ट्रॉफी कोई मामूली ट्रॉफी नहीं है. मेकर्स ने काफी सोच-विचार करने के बाद इस ट्रॉफी को बनवाया है. दरअसल ये ट्रॉफी बेहद खास है. इस ट्रॉफी में सोने और हीरो का मजबूत काम किया हुआ है.
View this post on Instagram
घोड़े के सिर के आकार की ये ट्रॉफी काफी स्टाइलिश और यूनिक है. शो की ट्रॉफी की कीमत की बात करें तो इसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार हीरे और सोने से बनी ये ट्रॉफी 9 लाख 34 हजार की है. यानी लगभग 10 लाख की. ट्रॉफी पर हीरों का बारीक काम किया गया है. वहीं इसपर बिग बॉस का लोगो यानी आई भी बनी हुई नजर आ रही है. इस साल जो इस शो का विनर बनेगा उसे ये बेहद खास चमचमाती ट्रॉफी मिलने वाली है.
बता दें, मेकर्स जिस तरह से हर साल घर के इंटीरियर से लेकर घर थीम तक पर अच्छा-खासा पैसा लगाते हैं. वहीं हर साल विनर को दी जाने वाली ट्रॉफी पर भी मेकर्स काफी पैसा लगाते हैं. पिछले साल तेजस्वी प्रकाश को जो ट्रॉफी दी गई थी. वो भी काफी पसंद की गई थी. तेजस्वी की ट्रॉफी पंखों की शेप की थी. जो दिखने में बेहद खूबसूरत थी.