BJP दोबारा जीती तो चुनाव-आरक्षण खत्म कर देगी, गुजरात में बोले संजय सिंह

BJP दोबारा जीती तो चुनाव-आरक्षण खत्म कर देगी, गुजरात में बोले संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद बीजेपी पूरे देश से चुनाव खत्म कर देगी. यह चुनाव आखिरी है. इसलिए मैं लोगों से अपने वोट की ताकत बचाने के लिए वोट डालने के लिए कहता हूं. संजय सिंह ने दावा किया कि अगर बीजेपी जीतेगी तो देश में तानाशाही होगी, मैं कहना चाहूंगा कि सूरत तो सिर्फ एक उदाहरण है, पूरा देश दांव पर है.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक और बार जीतने के बाद सूरत लोकसभा क्षेत्र की तरह देश में भी चुनाव रद्द कराना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है.

संजय सिंह ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीट जीतेगा और केंद्र में सरकार बनाएगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी ने बिना चुनाव कराए सूरत सीट जीत ली है. इसी तरह अगर वो फिर से सत्ता में आए तो पूरे देश में चुनाव नहीं कराएंगे.

प्रचार करने भरूच पहुंचे थे संजय सिंह

संजय सिंह आप उम्मीदवार और आदिवासी नेता चैतर वसावा के लिए प्रचार करने के लिए भरूच में थे. अन्य सभी प्रत्याशियों के मैदान से हटने और कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म विसंगतियों के कारण खारिज होने के बाद सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया.

बीजेपी पूरे देश से चुनाव खत्म कर देगी

आप नेता ने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद बीजेपी पूरे देश से चुनाव खत्म कर देगी. यह चुनाव आखिरी है. इसलिए मैं लोगों से अपने वोट की ताकत बचाने के लिए वोट डालने के लिए कहता हूं. संजय सिंह ने दावा किया कि अगर बीजेपी जीतेगी तो देश में तानाशाही होगी, मैं कहना चाहूंगा कि सूरत तो सिर्फ एक उदाहरण है, पूरा देश दांव पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बाबा साहेब के संविधान और वोट की ताकत को खत्म करना चाहती है. वह दलितों, पिछड़े समुदायों और शोषित वर्गों के आरक्षण के अधिकार को भी खत्म करना चाहती है.

महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे डाल दिया गया, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को सलाखों के पीछे डाल दिया गया. क्या इस तरह की राजनीति से देश आगे बढ़ेगा? क्या देश ऐसे ही आगे बढ़ेगा या लोकतंत्र इसी तरह मजबूत होगा? पीएम मोदी अपने 10 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड लोगों के सामने नहीं पेश कर रहे हैं. वह महंगाई और बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते हैं.