boAt Ultima Call: 1699 रुपये में लॉन्च हुई नई वॉच, अब सस्ते में मिलेगा महंगे फीचर्स का मजा

boAt Ultima Call: 1699 रुपये में लॉन्च हुई नई वॉच, अब सस्ते में मिलेगा महंगे फीचर्स का मजा

boAt Ultima Call Price in India: 2 हजार रुपये से कम कीमत में बोट ने ग्राहकों के लिए नई वॉच लॉन्च कर दी है. जानिए कितनी है इस वॉच की कीमत और कौन-कौन से फीचर्स से पैक्ड ये वॉच.

वियरेबल ब्रैंड बोट ने कम कीमत में एक नई अर्फोडेबल वॉच boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ कई शानदार फीचर्स दिए हैं. सबसे खास बात यह है कि बोट ब्रैंड की इस वॉच की कीमत बहुत ही किफायती है, आइए आपको इस लेटेस्ट वॉच की भारत में कीमत और इस स्मार्टवॉच में दी गई खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.

boAt Ultima Call Price in India: जानें कीमत
बोट ने अपनी इस लेटेस्ट ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच की कीमत 1699 रुपये तय की है. उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टवॉच की बिक्री 19 जून से ग्राहकों के लिए अमेजन पर शुरू हो जाएगी. आप इस वॉच को ब्लैक, ब्लू, सिल्वर (मैटेलिक स्ट्रैप) और पिंक रंग में खरीद सकेंगे.
boAt Ultima Call Features: जानें इस वॉच की खूबियां
स्क्रीन की बात करें तो बोट की इस लेटेस्ट वॉच में 1.83 इंच की एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है जो 700 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है. इस वॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज वॉच फैस दिए गए हैं.
ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली इस वॉच में इन बिल्ट माइक्रोफोन के अलावा डायल पैड मिलेगा जिसकी मदद से आप सीधे वॉच के जरिए ही कॉल मिला पाएंगे.
इस वॉच में 10 कॉन्टैक्ट्स तक सेव किए जा सकते हैं, कंपनी का दावा है कि नॉर्मल यूज पर ये वॉच एक हफ्ते तक साथ निभाती है. लेकिन ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर ऐनेबल होने पर बैटरी बैकअप दो दिनों तक कम हो जाता है.
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे जो आप लोगों के बेहद ही काम आएंगे.
स्मार्टवॉच में कैमरा कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, स्टॉपवॉच, फाइंड माय फोन और डू नॉट डिस्टर्ब मोड जैसे फीचर्स का फायदा मिलेगा.