जनाधार बढ़ाने के लिए एकजुट हों…मायावती ने तेज की उपचुनाव की तैयारी, पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

मायावती ने कहा कि बीएसपी ने उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है इसलिए सभी मेहनत करें और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए एकजुट रहें. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी पूंजीपतियों और धन्नासेठों के सहारे और इशारे पर चलने वाली पार्टी नहीं है. हमें फिर से जनता का भरोसा जीतना होगा.
बसपा चीफ मायावती ने भी यूपी की 10 विधानसभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी है. उन्होंने रविवार को उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने उपचुनाव में कैसे बेहतर रिजल्ट हो, इस पर मंथन किया. इसके अलावा पार्टी का जनाधार कैसे बढ़े, इसको लेकर भी बातचीत की. साथ ही उपचुनाव को लेकर क्या तैयारी है, इसकी भी समीक्षा की.
पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी ने भी उपचुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने और पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बसपा गरीबों, शोषितों और पीड़ितों की पार्टी है. हमारी पार्टी पूंजीपतियों और धन्नासेठों के सहारे और इशारे पर चलने वाली पार्टी नहीं है इसलिए सभी मेहनत करें और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में एकजुट रहें.
मायावती ने योगी और मोदी सरकार पर बोला हमला
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन को रोक पाने में विफल रही है. इससे आम जनता में खासा नाराजगी है. इन मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी बुलडोजर वाली राजनीति और धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रही है. धर्म परिवर्तन पर नया कानून और जाति के आधार पर SC-ST समाज के लोगों का उप-वर्गीकरण और क्रीमी लेयर करने का षडयंत्र रचा जा रहा है.
बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय की नीति पर चलना होगा
सरकार की नीयत और नीति पर आंख बंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए पार्टी को अपनी गरीब और बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय की नीति पर जनता का भरोसा फिर से जीतने का प्रयास करना होगा. वही, नजूल कानून को लेकर मायावती ने कहा कि यूपी सरकार ने जल्दीबाजी में इसका फैसला लेकर पूरे राज्य में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया है.