बिहार में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विशेष आयोजन, CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
पं. दीनदयाल उपाध्याय महान स्वतंत्रता सेनानी, संघ विचारक, चिंतक और संगठनकर्ता थे. उन्होंने देश को एकात्म मानववाद की विचारधारा दी थी. उनकी जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस दौरान आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया.
पं. दीनदयाल उपाध्याय महान स्वतंत्रता सेनानी, संघ विचारक, चिंतक और संगठनकर्ता थे. उन्होंने देश को एकात्म मानववाद की विचारधारा दी. वो समावेशी विचारधारा के समर्थक थे. उनका जन्म 25 सितंबर 1916 को जयपुर-अजमेर रेल लाइन के पास धनकिया में हुआ था. उन्होंने दर्शन और अध्यात्म पर कई किताबें लिखी हैं और भारत सरकार ने उनकी स्मृति में डाक टिकट भी जारी किये हैं.
सीएम नीतीश के साथ थे प्रदेश के दिग्गज
आज के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी भी मौजूद थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.