Hardik Pandya को चुनौती देने तैयार धोनी का धुरंधर, IPL में दिखाएगा दम

Hardik Pandya को चुनौती देने तैयार धोनी का धुरंधर, IPL में दिखाएगा दम

Deepak Chahar को कोशिश IPL 2023 में दमदार खेल दिखा अपनी फॉर्म हासिल करने और फिर टीम इंडिया में वापसी करने की है.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर फिट होकर मैदान पर लौटने को तैयार हैं. दीपक चाहर चोट के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप में खेल नहीं पाए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गई टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन फिर वह दोबारा चोटिल हो गए और इसी कारण अहम टूर्नामेंट नहीं खेल पाए. अब ये स्विंग गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में खेलने की तैयारी कर रहा है. इस बीच दीपक ने एक बड़ी बात बोल दी है. उन्होंने कहा है कि वह टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या की तरह खेल दिखा सकते हैं.

टीम इंडिया के पास पंड्या जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर है जो गेंदबाजी भी शानदार करता है और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का दम पलटने का दम रखता है. उन्होंने टीम इंडिया में फिनिशर की पदवी संभाली हुई है और इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-KL Rahul टीम में रखने लायक नहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कह दी बड़ी बात

कॉम्पटीशन है कम

चाहर चोट के कारण आईपीएल-2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. तब से वह लगातार चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडरों में टीम इंडिया में कॉम्पटीशन काफी कम है. उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ एक बात पर ध्यान देता हूं- जिस दिन मैं लगातार 140 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता हूं, किसी को आउट करने में कोई परेशानी नहीं होगी. बल्ले से, मैं जितना हो योगदान देना चाहता हूं. ऐसा तेज गेंदबाज तो बल्लेबाजी भी कर सकता है उसकी हमेशा टीम इंडिया में जगह होगी. मेरा लक्ष्य उस स्तर पर पहुंचना है. प्रदर्शन और सेलेक्शन इसके बाद.”

उन्होंने कहा, ” बॉलिंग ऑलराउंडरों में कॉम्पटीशन कम है. इस समय सिर्फ हार्दिक पंड्या हैं. वह विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. उनकी टीम में जगह हमेशा पक्की ही है फिर चाहे वह आज खेलें या एक साल बाद. इस तरह की योग्यता वाले खिलाड़ी की हमेशा अहमियत होती है.”

ये भी पढ़ें- TNPL Auction का सबसे महंगा खिलाड़ी, IPL से भी ज्यादा कमाई, 5 मैच खेलकर बना चैंपियन

आईपीएल के जरिए इंटरनेशनल स्तर पर वापसी

चाहर को अब मैदान पर लौटने का इंतजार है. उनकी टीम चेन्नई को आईपीएल-2023 में अपना पहला मैच मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को खेलना है. चाहर ने कहा है कि उन्होंने पहले से ही ये विजुअलाइज कर लिया है कि वह इस मैच में क्या करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा है कि वह आईपीएल के जरिए इंटरनेशनल स्तर पर वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने तीन मौकों पर आईपीएल सीजन की पहली गेंद फेंकी है. जैसे ही आईपीएल-2023 के कार्यक्रम का ऐलान हुआ, मैंने देखा कि पहले मैच में मैं चौथी बार गेंदबाजी करूंगा और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं. मैंने अपने आप को अहमदाबाद में खचाखच भरे स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए देख लिया है.”

उन्होंने कहा, “आईपीएल एक पैमाना है और अगर मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी है तो, आईपीएल में अच्छा करना काफी अहम होगा. किसी भी टूर्नामेंट में प्रदर्शन मायने रखता है लेकिन आईपीएल बड़ा मंच है इससे सेलेक्शन में फायदा होता है.”