सरकारी गड्ढे ने ले ली मासूम की जान… होता ये इंतजाम तो नहीं बुझता इस घर का चिराग

सरकारी गड्ढे ने ले ली मासूम की जान… होता ये इंतजाम तो नहीं बुझता इस घर का चिराग

देहरादून के प्रेमनगर में स्थित दशहरा ग्राउंड में खुदे गड्ढे में पांच साल का मासूम गिर गया. इससे बच्चे की मौत हो गई. वह घर से खेलने के लिए निकला था. जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को मासूम का शव गड्ढे में पड़ा मिला. गड्ढा पानी से भरा हुआ था. उसी में बच्चे का शव था.

उत्तराखंड के देहरादून में ठेकेदार की लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई. मामला प्रेमनगर का है. यहां दशहरा ग्राउंड के चारों ओर प्रशासन की ओर से कई गड्ढे खोदे गए हैं. इन्ही में से एक पानी से भरे गड्ढे में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है. मां अपने बेटे को याद कर बार-बार बेहोश हो जा रही है.

प्रेमनगर निवासी जितेंद्र कुमार सब्जी बेचने का काम करते हैं. उनका पांच साल का बेटा अधीर गुरुवार को घर से निकला. लेकिन वापस नहीं लौटा. बेटा घर नहीं लौटा तो माता-पिता परेशान हो गए. उन्होंने बच्चे को खूब ढूंढा. लेकिन वो नहीं मिला. इसके बात थाने में जाकर जितेंद्र कुमार ने अपने बेटे अधीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.

बच्चे को ढूंढने के लिए कई टीमों को लगाया गया. पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला. उसमें बच्चा घर से निकला दिखाई दिया. उसके बाद वो नहीं दिखा. पुलिस बच्चे को तलाशते हुए दशहरा ग्राउंड में जा पहुंची. वहां कई सारे गड्ढे प्रशासन की ओर से खोदे गए हैं. बारिश के कारण वो गड्ढे पानी से भर गए हैं. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने सरिए की मदद से गड्ढों में देखना शुरू किया. वहां उन्हें पानी भरे एक गड्ढे में बच्चा मिल गया. लेकिन मृत हालत में. बच्चे का शव बाहर निकाला गया. बेटे की लाख देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसग गई. मां रोते-रोते वहीं बेहोश हो गई.

ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

बताया जा रहा है कि विधायक निधि से दशहरा ग्राउंड के चारों तरफ एक ट्रैक बनाया जा रहा है, जिसका काम ठेकेदार को दिया हुआ है. ग्राउंड के चारों तरफ गड्ढे खोदे गए हैं. वे सभी खुले हुए हैं. इन दिनों बारिश भी खूब हो रही है. बावजूद इसके गड्ढों के आसपास कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है. ठेकेदार की इसी लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई.

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेमनगर थानाध्यक्ष को लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं. थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि ठेकेदार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.