Arvind Kejriwal Live Updates: कल AAP विधायकों के साथ बैठक करेंगे केजरीवाल

Arvind Kejriwal Live Updates: कल AAP विधायकों के साथ बैठक करेंगे केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल आज से चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे. केजरीवाल आज दिल्ली में दो रोड शो करेंगे और AAP उम्मीदवारों के लिए वोट मागेंगे. दोपहर 1 बजे सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम केजरीवाल से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए....

LIVE NEWS & UPDATES

  • 11 May 2024 04:04 PM (IST)

    कल AAP विधायकों के साथ बैठक करेंगे केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायकों के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

  • 11 May 2024 03:36 PM (IST)

    लोगों को भ्रमित करना आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है: बांसुरी स्वराज

    अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने पहले ही बोल दिया है कि 2 जून को उनको वापस आत्मसमर्पण करना पड़ेगा. ये अंतरिम जमानत सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए मिली है. आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है लोगों को भ्रमित करने की. इस जमानत का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अरविंद केजरीवाल निर्दोष हैं.

  • 11 May 2024 02:37 PM (IST)

    केजरीवाल का रवैया तानाशाही वाला, कइयों ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी का पलटवार

    केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी ने पलटवरा किया है. बीजेपी ने केजरीवाल का रवैया तानाशाही वाला है. केजरीवाल के चलते उनके कई साथियों ने पार्टी छोड़ी. 10 साल में AAP की हालत क्या हो गई? देश को जांच परखी सरकार पर भरोसा है. केजरीवाल 220 कह रहे थे उससे दोगुनी मान लीजिए. केजरीवाल की बातों पर भरोसा नहीं.

  • 11 May 2024 01:43 PM (IST)

    मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं- केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा करते हुए कहा कि मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं. मोदी जी शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. जो जो मोदी जी के नाम पर वोट दे रहे हैं, वो ये सोच लें कि वो शाह के नाम पर वोट दे रहे हैं.

  • 11 May 2024 01:39 PM (IST)

    बीजेपी चुनाव जीती तो यूपी का CM बदल जाएगा- केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीती तो यूपी का CM बदल जाएगा. 2 महीने में योगी जी को हटा दिया जाएगा.

  • 11 May 2024 01:31 PM (IST)

    उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा. हनुमान जी की बड़ी कृपा है, तभी आपके बीच आया हूं, चमत्कार हुआ है. दिल्ली की जनता का बहुत आभार.

  • 11 May 2024 01:16 PM (IST)

    BJP विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर जीतना चाहती है- मान

    भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल बाहर आ गए हैं, इससे बीजेपी का बुरा हाल है. 100 मीटर की दूरी पर सन्नाटा छाया हुआ है. संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. केजरीवाल आउट नहीं रिटायर्ड हर्ट हुए थे. बीजेपी विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर जीतना चाहती है.

  • 11 May 2024 01:13 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल के साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा- भगवंत मान

    अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल के साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा. आज उसी सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस है लेकिन ये प्रेस वार्ता नहीं लग रही ये तो रैली लग रही है. मान ने कहा कि केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच नहीं है. व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लोगे कि सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? AAP के साथ दिल्ली की जनता खड़ी है. 25 मई को बीजेपी गई. भगवंत मान ने कहा कि पहले 3 चरण में बीजेपी का बेड़ा पार भी नहीं हुआ.

  • 11 May 2024 12:36 PM (IST)

    थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दिल्ली के अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

  • 11 May 2024 11:49 AM (IST)

    पत्नी सुनिता के साथ अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूचा-अर्चना

    जेल से रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनिता के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि केजरीवाल 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें बड़ी राहत दी थी.

  • 11 May 2024 11:35 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंच चुके हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद हैं. जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल पहली बार मंदिर में पूजा करेंगे.

  • 11 May 2024 11:14 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के लिए रवाना

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं. जेल से रिहाई के बाद वह पहली बार मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. संजय सिंह और आतिशी हनुमान मंदिर पहुंच चुके हैं.

  • 11 May 2024 10:41 AM (IST)

    थोड़ी देर में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचेंगे, जहां वो पूजा अर्चना करेंगे. सीएम केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे.

  • 11 May 2024 09:18 AM (IST)

    हनुमान जी के आशीर्वाद से आया बाहर, केजरीवाल ने किया X पर पहला पोस्ट

    जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपना पहला पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. आज मिलते हैं -

    • 11 am - हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
    • 1 pm - प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस
    • 4 pm - रोड शो - दक्षिण दिल्ली - महरौली
    • 6 pm - रोड शो - पूर्वी दिल्ली - कृष्णा नगर

    आप सब ज़रूर आना.

  • 11 May 2024 09:11 AM (IST)

    जेल से निकलने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करेंगे केजरीवाल

    तिहाड़ जेल से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार चुनाव प्रचार करेंगे. आज साउथ और ईस्ट दिल्ली में केजरीवाल रोड शो करेंगे.

  • 11 May 2024 08:10 AM (IST)

    गिरफ्तारी के 49 दिन बाद सीएम केजरीवाल की रिहाई

    दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारी के करीब 49 दिन बाद अरविंद केजरीवाल की रिहाई हुई है. 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी 10 मई को दिल्ली के सीएम को सशर्त अंतरिम जमानत दी थी. 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा.

  • 11 May 2024 07:15 AM (IST)

    हनुमान मंदिर में पूजा के बाद केजरीवाल दोपहर 1 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां दर्शन-पूजा करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

  • 11 May 2024 06:57 AM (IST)

    केजरीवाल का आज दिल्ली में दो रोड शो

    अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में दो बड़े रोड शो करेंगे. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल शाम 5 बजे ईस्ट दिल्ली के कृष्णानगर में रोड शो करेंगे. इसके बाद केजरीवाल शाम 7 बजे दक्षिण दिल्ली के महरौली में रोड शो करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हो गए हैं. कल यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी. शीर्ष अदालत ने उन्हें 1 जून तक के लिए सशर्त जमानत दी. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसी दिन शाम को केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा भी हो गए. गिरफ्तारी के करीब 49 दिन बाद केजरीवाल की रिहाई हुई है. 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी हुई थी. 2 जून को केजरीवाल को फिर से सरेंडर करना होगा. जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने कहा था, मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया. कोर्ट की वजह से ही मैं आपके बीच में हूं. ये मेरे अकेले की लड़ाई नहीं है. मैं तन, मन, धन से देश को तानाशाही से बचाने के लिए लड़ रहा हूं. वहीं, आज यानी शनिवार को केजरीवाल दिल्ली में दो रोड शो करेंगे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मागेंगे. इसके अलावा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम केजरीवाल से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए.....

Published On - May 11,2024 6:54 AM