हरियाणा में आज जारी होगी ‘केजरीवाल की गारंटी’, सुनीता केजरीवाल करेंगी बड़ा ऐलान

हरियाणा में आज जारी होगी ‘केजरीवाल की गारंटी’, सुनीता केजरीवाल करेंगी बड़ा ऐलान

आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में जंगल राज कायम है. हत्या, फिरौती आम बात हो गई है. सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है, लेकिन किसानों को उनकी मांगों के समर्थन में दिल्ली जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता हरियाणा के लिए केजरीवाल की गारंटी की शुरुआत करेंगी, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सुशील ने बताया कि सुनीता केजरीवाल आज (शनिवार) पंचकूला में एक बैठक के दौरान केजरीवाल की गारंटी की शुरुआत करेंगी.

दरअसल आम आदमी पार्टी आज से हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करेगी. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल हरियाणा के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी जारी करेंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.

हम वादे नहीं गारंटी देते हैं: गुप्ता

प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम बीजेपी और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करते, गारंटी देते हैं. ये केजरीवाल की गारंटी होगी, न कि (नरेन्द्र) मोदी की खोखली गारंटी. जब सुशील गुप्ता से पूछा गया कि क्या इन गारंटियों में यह भी शामिल होगा कि हरियाणा को एसवाईएल (सतलुज यमुना संपर्क नहर) का पानी मिलेगा, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा को पानी मिलना चाहिए. हर राज्य को पानी मिलना चाहिए. पानी का वितरण केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री का काम है.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा था कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने दावा किया कि राज्य में लोग बदलाव चाहते हैं और बड़ी उम्मीद से उसकी ओर देख रहे हैं. सुशील गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी विधानसभा क्षेत्रवार 45 बैठकें आयोजित करेगी.

किसान विरोधी है बीजेपी सरकार

वहीं सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके आंदोलन को कुचलने के लिए लाठी, आंसू गैस आदि सभी हथकंडे अपनाए. सुशील ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.