बारिश ने कर दिया कमाल, दिल्ली की हवा हो गई ‘साफ’, जानें इन इलाकों का AQI

बारिश ने कर दिया कमाल, दिल्ली की हवा हो गई ‘साफ’, जानें इन इलाकों का AQI

दिल्ली में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में रिकॉर्डतोड़ गिरावट देखी गई है. राजधानी में बारिश के बाद एक दम से AQI में सुधार देखा गया है. दिल्ली में जहां कुछ दिनों पहले अधिकतम AQI 500 से ज्यादा हो गया था. वहीं, कई इलाकों में अब AQI घटकर 200 के नीचे पहुंच गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से वायु की गुणवत्ता में सुधार काफी सुधार हुआ है. दिल्ली के दिलशाद गार्डन का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज सुबह 90 दर्ज किया गया, जोकि हवा की बेहतर स्थिति को दर्शाता है. अजय नगर में AQI 115 दर्ज किया गया. वहीं, पूसा रोड में AQI 149 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर AQI 200 के नीचे है. वैसे दिल्ली का ओवरऑल AQI 189 दर्ज किया गया.

हालांकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां हवा की गुणवत्ता सुधरी तो है, लेकिन अब भी वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में है. जैसे दिल्ली के आनंद विहार में AQI शनिवार को 252 दर्ज किया गया है. जिसका मतलब हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. वहीं, सुधरती हवा की स्थिति को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 3 के नियमों को हटा दिया गया है. दिल्ली में सभी तरह के ट्रैकों पर अब कोई पाबंदी नहीं है.

खतरनाक स्थिति से बाहर हुई दिल्ली की हवा

इसी के साथ स्कूल फिर से खुल जाएंगे. हालांकि, GRAP-2 अब भी पूरे दिल्ली NCR में लागू रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. दिल्ली का ओवरऑल AQI 189 दर्ज किया गया है, जोकि खतरनाक स्थिति से बाहर है. आनंद विहार का AQI 252, बावाना-244, मुंडका-231, सिरी फोर्ट-252 और विवेक विहार-224 दर्ज किया गया हैं. इन सभी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति से बाहर है.

लागू रहेगा GRAP-2

दिल्ली-NCR में कम होते AQI को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-3 की पाबंदियों को हटा दिया है. हालांकि, दिल्ली-NCR में अब भी GRAP-1 और GRAP-2 के नियमों की पाबंदियां लागू रहेगी. GRAP-2 के तहत आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध, पार्किंग शुल्क में वृद्धि और सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के चक्कर बढ़ाने के आदेश शामिल हैं. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.