डेटिंग ऐप वाली दोस्ती ने खूब रुलाया, जंगल में बीटेक के छात्र के साथ क्या हुआ? 20 दिन तक सदमे में रहा

डेटिंग ऐप वाली दोस्ती ने खूब रुलाया, जंगल में बीटेक के छात्र के साथ क्या हुआ? 20 दिन तक सदमे में रहा

ग्रेटर नोएडा में एक छात्र की गे डेटिंग ऐप पर लड़के से दोस्ती हुई थी. छात्र जब युवक से मिलने गया तो आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की वजह से छात्र 20 दिन से डर में था.

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीटेक के छात्र की कुछ दिन पहले ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर समलैंगिक दोस्त से दोस्ती हुई, फिर उसे मिलने को बुलाया. समलैंगिक दोस्त ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की. साथ ही उससे एक लाख रुपये भी ठग लिए.

समलैंगिक दोस्तों ने पीड़ित छात्र को धमकी भी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे. हालांकि पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है.

मिलने के लिए बुलाया बाहर

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ग्राइंडर ऐप के जरिये कुछ दिन पहले एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई और 7 दिसंबर को आरोपी ने छात्र को मिलने के लिए बुलाया. ऐसे में दोस्ती अच्छी होने की वजह से पीड़ित बिना किसी संदेह के कॉलेज के बाहर आरोपी से मिलने चला गया.

20 दिन के बाद दर्ज करवाई रिपोर्ट

आरोपी ने बातों में बहला फुसलाकर छात्र को अपने साथ जंगल की तरफ ले गया, जहां उसे उसके चार और साथी मिले. इसके बाद आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की. साथ ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया और यूपीआई का पिन पूछकर अलग-अलग खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.इसके बाद फोन को रिसेट कर दिया और उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की वजह से छात्र 20 दिन से डर में था. ऐसे में अब घटना के करीब 20 दिन बाद छात्र ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छात्र की शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया.