पिस्टल हाथ में लेकर ठुमके लगा रहे थे ‘आयरन मैन ऑफ दिल्ली’ दीपक शर्मा, DG ने ऐसे लगा दी क्लास
दीपक शर्मा का नाम पहले भी सुर्खियां बटोर चुका है. अपनी दबंग पर्सनैलिटी और बॉडी बिल्डिंग के लिए सोशल मीडिया पर दीपक काफी लोकप्रिय तो हैं हीं, इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने भी जेलर दीपक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे तब भी वह काफी चर्चा में रहे थे. बकौल सुकेश दीपक फिल्मों में काम करना चाहते थे.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में डीजी ने एक बड़ा एक्शन लिया है. डीजी ने मंडोली जेल में तैनात जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया. दरअसल, जेलर साहब नाचते-नाचते पिस्टल लहराते हुए गाना गा रहे थे और इसी बीच उनका वीडियो वायरल हो गया. बस फिर क्या था डीजी साहब ने उनपर एक्शन ले लिया. मामला गुरुवार रात का है, जब पूर्वी दिल्ली के घोंडा से बीजेपी की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में दीपक शर्मा शामिल हुए थे. उसी दौरान डांस करते हुए उन्होंने पिस्टल लहराई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वायरल हो रहे इस वीडियो में जेलर दीपक शर्मा हाथ में पिस्टल लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के गाने ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ पर नाचते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ वीडियो में दो और लोग हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है. फिलहाल तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
पहले भी बटोरी हैं सुर्खियां
दीपक शर्मा का नाम पहले भी सुर्खियां बटोर चुका है. अपनी दबंग पर्सनैलिटी और बॉडी बिल्डिंग के लिए सोशल मीडिया पर दीपक काफी लोकप्रिय तो हैं हीं, इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने भी जेलर दीपक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे तब भी वह काफी चर्चा में रहे थे. सुकेश के मुताबिक दीपक फिल्मों में काम करना चाहते थे और उन्होंने उससे फिल्मों में अपरोच लगवाने के लिए कहा था. साथ ही सुकेश ने दीपक पर पांच लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी की मांग करने का भी आरोप लगाया था. सुकेश का कहना था कि जेल के अंदर की फुटेज इन दोनों अधिकारियों ने लीक की थी.
बॉडी बिल्डिंग में जीते कई टाइटल
दीपक अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए सोशल मीडिया और पुलिस विभाग में भी काफी मशहूर हैं. वह मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई टाइटल अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही फिल्मों के सेट पर भी वह दिखाई देते रहते हैं और सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर्स से भी उनकी अच्छी दोस्ती है. फिलहाल तिहाड़ प्रशासन ने उनपर बड़ा एक्शन लिया है. इस बात की भी जांच की जाएगी कि जिस पिस्टल को वह वीडियो में लहरा रहे हैं वह उन्हीं की है या फिर किसी और की.