बीयर बेचो, कभी पैसे की कमी नहीं होगी…ऐसा क्यों बोले गहलोत के मंत्री?
मंत्री जी यहां भी नहीं रूके. उन्होंने कहा, "पहले तो आप बीयर ही बेच रहे थे. अब बीयर सरकार से वापस ले लो. बस इतने में आपका काम चल जाएगा. मेरी गारंटी है कि इसके बाद पैसे की कमी नहीं होगी."
राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री ने ऐसा बयान दे डाला जो काफी चर्चा में हैं. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ाना है तो होटलों में बीयर बेचो. साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीडीसी (राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) का नाम पीने और पिलाने के लिए ही था. राजस्थान के होटलों को घाटे से ऊबराने का मंत्री जी का यह मंत्र अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जयपुर के गणगौर होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम के मंच से मंत्री खाचरियावास ने होटलों में बीयर पीलाने वाली बात कह डाली. मंत्री जी की यह बात सुनकर वहां बैठे सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.
होटल में चालू करो शादी की बुकिंग भी
कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि शादी ब्याह के लिए गणगौर होटल को देना चालू करो. लोग यहां शादी के लिए ज्यादा बुकिंग करेंगे. उन्होंने कहा, मुझे याद है मेरी सिस्टर की बारात भी इसी होटल में ठहरी हुई थी, उस वक्त मैं बहुत छोटा था, लेकिन गणगौर का बढ़िया नाम था. तब राज्य में भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री हुआ करते थे.”
बार के बिना नहीं चलता होटल
मंत्री ने कहा कि अभी भी इस होटल में बार तो चलता ही होगा. बार के बिना होटल नहीं चलता है. अक्सर होटल्स में पीने वाले ही लोग ज्यादा आते हैं. और कौन आएगा यहां? आरटीडीसी का नाम तो पहले पीने और पिलाने के लिए ही था.”
बीयर बेचने के बाद पैसे की नहीं रहेगी कमी
मंत्री जी यहां भी नहीं रूके. उन्होंने कहा, “पहले तो आप बीयर ही बेच रहे थे. अब बीयर सरकार से वापस ले लो. बस इतने में आपका काम चल जाएगा. मेरी गारंटी है कि इसके बाद पैसे की कमी नहीं होगी. अगर बीयर सिर्फ आरटीडीसी बेचेगी तो इसके पास बीयर की दुकानें आ जाएंगी. होटल के दाम ऊपर नीचे करो तो, आरटीडीसी तो चलेगी ही.” गौरतलब है कि मंत्री जी के इस बयान पर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग सोशल मीडिया में भी मंत्री जी के बयान का जमकर मजा ले रहे हैं.