पिता तुर्की में लोगों की जान बचा रहे थे तभी घर में पैदा हुआ नन्हा बच्चा…नाम रखा तुर्की चौधरी- Video
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के राहुल जब फ़्लाइट में बैठे तभी उनकी पत्नी को ऑपरेशन थियेटर ले जाए जाने की खबर मिली और तुर्की लैंड करते ही एक बेटे का पिता बनने की ख़ुशख़बरी मिल गई.
तुर्की चौधरी… सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन एक नवजात इसी नाम से ख़बरों में छा गया है. अब आप सोचेंगे कि आख़िर कोई अपने बच्चे का नाम ऐसा क्यों रखेगा? तो हम आपको बताते हैं इसके पीछे की असली और रोचक कहानी. दरअसल तुर्की में 6 फ़रवरी को विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप ने अब तक क़रीब 35 हज़ार से ज्यादा ज़िदगियां ख़त्म कर दी हैं.
हादसे के इतने दिनों बाद भी मलबे से लाशें निकल रही हैं. दुनिया भर से राहत और बचाव कार्य करने के लिए टीमें भेजी गई हैं. इन्हीं में भारतीय दल में मौजूद राहुल चौधरी को बेटा हुआ तो उसका नाम तुर्की में उनके दल के साथियों ने तुर्की चौधरी रखा है.