जंगल गया, फिर Instagram पर लाइव वीडियो बनाकर लगा ली फांसी… कबड्डी प्लेयर के सुसाइड से सनसनी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक कबड्डी प्लेयर ने सुसाइड कर लिया. वो घर से यह कहकर निकला था कि कबड्डी खेलने जा रहा है. इसके बाद जंगल जाकर उसने इंस्टाग्राम खोला. लाइव वीडियो बनाना शुरू किया और सुसाइड कर लिया.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कबड्डी प्लेयर ने इंस्टाग्राम लाइव कर आत्महत्या कर ली. कुम्हारी निवासी नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम लाइव कर फांसी लगाई. यह घटना जंगल में हुई. बिलासपुर के जंगल में उसका इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाने का विडियो वायरल हुआ तब परिजनों को खबर लगी.
सुसाइड का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र की पुलिस जंगल में नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी की लाश की घंटों तलाश करती रही. उसकी आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में मिली. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की डेडबॉडी को बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के जंगलों में घंटों नाबालिग की तलाश जारी रही. उसके सुसाइड का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है. बताया जाता है कि तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी प्लेयर बिलासपुर गया था. इसके बाद 17 अप्रैल को उसके द्वारा जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाइव विडियो वायरल किया गया, जिसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें
सदमे में परिजन
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई, उसकी पहचान कर ली गई है. 17 साल का कबड्डी प्लेयर जांजगिरी का रहने वाला था. वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था. उधर. बेटे की मौत से परिजन सदमे में हैं.