22 कारें, 8 दुकानें…आग का गोला बनी फैक्ट्री; अब तक 11 की मौत

22 कारें, 8 दुकानें…आग का गोला बनी फैक्ट्री; अब तक 11 की मौत

दिल्ली के अलीपुर इलाके में गुरुवार शाम पेंट फैक्ट्री में आग लग गई. यह आग पेंट फैक्ट्री के साथ ही 8 दुकानों और 22 कारों को भी अपने चपेट में ले लिया. आग लगने का मंजर इतना भयानक था कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

दिल्ली के अलीपुर इलाके में गुरुवार शाम केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. चार झुलसे लोगों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है. मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

अग्निशमन विभाग ने बताया कि केमिकल गोदामों में आग लगने के साथ ही 8 दुकानें भी जलकर राख हो गईं. 22 कारें भी पूरी तरह से जल गईं हैं. आग में झुलसे लोगों की पहचान ज्योति उम्र 42 साल. दिव्या उम्र 20 साल. मोहित सोलंकी उम्र 34 साल. और कांस्टेबल करमबीर के रूप में हुई है. इन लोगों का इलाज राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में किया जा रहा है.

दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. आग काफी फैल चुकी थी. फैक्ट्री के साथ ही कई दुकानों और आसपास खड़ी कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 22 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक काफी देर हो चुकी थी. फैक्ट्री के गोदाम में रखे माल के साथ ही जनहानि भी हुई है.