जिद्दी बॉयफ्रेंड से खफा गर्लफ्रेंड ने उठाया बड़ा कदम, नहाते वक्त काट दिया प्राइवेट पार्ट

जिद्दी बॉयफ्रेंड से खफा गर्लफ्रेंड ने उठाया बड़ा कदम, नहाते वक्त काट दिया प्राइवेट पार्ट

इंडोनेशिया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस घटना के बाद फिलहाल लड़की पुलिस की हिरासत में और लड़का अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच पड़ा झूल रहा है.

पहली रात की मुलाकात में ही गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने की जिद ने एक कामुक बॉयफ्रेंड की जिंदगी नरक कर दी. जिद्दी बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने पर उतरी लड़की ने वो गजब कर डाला जिसकी कल्पना बिस्तर पर गर्लफ्रेंड के साथ मनमानी करने पर उतारू बॉयफ्रेंड ने सपने में भी नहीं की होगी. गुस्साई लड़की ने बिगड़ैल बॉयफ्रेंड को घटना वाली रात काबू करने के लिए नहाते वक्त उसका प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट डाला, फिलहाल लड़की पुलिस की हिरासत में और लड़का अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच पड़ा झूल रहा है. डॉक्टरों को आशंका है कि पीड़ित युवक आइंदा, यौन संबंध कायम करने के काबिल शायद ही बचा हो!

दिल दहलाने वाली यह घटना 25 फरवरी को सिबोल्गा स्थित, उत्तरी सुमात्रा (इंडोनेशिया) के एक होटल में घटी. आरोपी लड़की और उसके बॉयफ्रेंड की उम्र 28 साल है. दोनो करीब 7 महीने से डेट कर रहे थे. इस सनसनीखेज घटना की आरोपी गर्लफ्रेंड को पुलिस ने अभी हिरासत में ही लिया है. न कि उसे कानूनन गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि, घटना में जख्मी और जिंदगी मौत से जूझ रहे पीड़ित युवक के बयान लेने के बाद ही अंदर की और बातें निकल कर जब बाहर आएंगी. तभी कोई फुलप्रूफ कानूनी एक्शन आरोपी लड़की के खिलाफ लिया जाएगा. संभव है कि पूरा मामला ही पलट जाए, जिसके चलते इस घटना में लड़का और लड़की दोनो के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़े.

जबरन यौन संबंध का मामला

इंडोनेशियाई मीडिया और डेली स्टार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, “स्थानीय पुलिस ने फिलहाल इस मामले को जबरदस्ती संबंधों की कोशिश का अंजाम भर माना है. लड़की को पुलिस अभी तक मुलजिम नहीं मान रही है. हालांकि, दूसरी ओर अस्पताल में दाखिल और फिलहाल पीड़ित सा दिखाई दे रहे लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है. इसलिए पुलिस को उसके बयान का भी इंतजार है. संभव है कि लड़की और लड़का दोनो के खिलाफ कानूनी एक्शन लेना पड़े.

लड़के के खिलाफ लड़की के साथ जबरन यौन संबंध स्थापित करने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. जबकि वहीं लड़की को इस बात का लाभ मिलने की संभावना है कि, उसका इरादा युवक को जान-बूझकर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का नहीं था. जब लड़के ने लड़की के साथ उसकी बिना मर्जी के शारीरिक संबंध होटल में बनाने की जिद की, तो लड़की ने खुद के बचाव में उसका लिंग को चाकू से हमला करके काट दिया.”

लड़की ने लड़के के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया

इंडोनेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनो ने एक ही साथ होटल रुम में चेकइन किया था. जब लड़के ने लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो लड़की ने खुद के बचाव में उसके प्राइवेट पार्ट को उस वक्त चाकू काट दिया, जब युवक नहाने के लिए स्नान घर में था. लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका कामुक बॉयफ्रेंड बिना उसकी मर्जी-मन के उसके साथ फिजीकल रिलेशन बनाने की जिद कर रहा था, जिसके लिए वो किसी भी कीमत पर शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार नहीं थी. इसी बात को लेकर उन दोनो के बीच पहले झगड़ा शुरु हुआ. उसके बाद जब गर्लफ्रेंड ने गुस्से में चाकू से बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट काट डाला, तो दर्द के मारे वो कमरे में चीखने लगा. शोर सुनकर होटल कर्मचारी भी रुम की तरफ दौड़ पड़े.

कपल बीते करीब 6-7 महीने से रिलेशन में था

सिबोल्गा के पुलिस प्रमुख तारयोनो राजरजा ने कहा, “यह कपल बीते करीब 6-7 महीने से रिलेशन में था. होटल में दोनों ने मिलने का समय तय किया था, उसके बाद वे वहां पहुंच गए. होटल रूम में जब बॉयफ्रेंड ने लड़की से सेक्स करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर नाराज लड़की ने चाकू से युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला बोलकर, उसे काट दिया.”

सिबोल्गा पुलिस के मुताबिक, इस घटना के पीछे दूसरा कारण एक और भी पता चला है, जिसके मुताबिक कामोत्तेजित युवक ने होटल रुम में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की जिद से पहले, उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो फोटो बना लिए थे. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर, लड़का गर्लफ्रेंड के साथ जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाने की जिद पर अड़ा हुआ था.

जख्मी युवक की हालत गंभीर

इस घटना की पुष्टि करते हुए होटल रिसेप्शनिस्ट वाह्युनी सिरेगर ने कहा, “बॉयफ्रेंड के लिंग पर हमला करने के बाद लड़की ने मुझसे संपर्क किया था. वो घबड़ाई हुई थी और मुझसे तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की बात दोहराए जा रही थी. मैने जब कमरे में जाकर देखा तो वहां फर्श और कपड़ों के ऊपर खून पड़ा था. लड़की के साथ मौजूद युवक खून से लथपथ हाल में पड़ा बिलबिला रहा था. वो सब देखकर बेहद घबराहट हो रही थी. यह कपल मूल रूप से पडांग सिदम्पुआन शहर का रहने वाला है. जोकि नियास द्वीप के करीब मौजूद है.”

उधर पुलिस प्रमुख तारयोनो राजरजा ने कहा, “अभी तक जख्मी युवक की हालत गंभीर है. उसकी हालत में सुधार होते ही डॉक्टरों ने उससे पुलिस की बात कराने को कहा है. उसका बयान लेना बेहद जरूरी है. हम उसी के बयान के इंतजार में हैं.”