तुर्की में भारतीय सेना और NDRF की टीम ने बचाई 6 महीने की मासूम की जान

तुर्की में भारतीय सेना और NDRF की टीम ने बचाई 6 महीने की मासूम की जान

भारत ने मंगलवार को चार सैन्य विमानों से तुर्किये को राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल, खोज एवं बचाव दल भेजे हैं. इसके बाद बुधवार को भी राहत सामग्री भेजी गई.

तुर्की और सिरिया में आए भयंकर भूकंप (Turkey Syria Earthquake) ने हजारों जिदगियां छीन लीं. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी जोरों पर है. मलबे में दबे लोगों को तलाशने की कोशिश लगातार की जा रही है. इस बीच तुर्की से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा. दरअसल, हमारी NDRF की टीम ने मलबे से एक 6 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया है. भारतीय सेना ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के हेते प्रांत में एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है, जिसने काम करना भी शुरू कर दिया है. इसमें सर्जरी और आपातकालीन वार्ड हैं.