मुंबई के बाद अब गोवा में पलटी नाव, समुद्र में डूबे पयर्टक; एक की मौत… 20 को बचाया गया

मुंबई के बाद अब गोवा में पलटी नाव, समुद्र में डूबे पयर्टक; एक की मौत… 20 को बचाया गया

गोवा के समंदर में पर्यटकों की एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव के इंजन में कोई तकनीकी दिक्कत हो गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोगों को पुलिस और राहत दस्ते ने रेस्क्यू किया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है. जबकि छह साल के एक बच्चे समेत 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. गोवा पुलिस के मुताबिक यह हादसा बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. हादसे की वजह नाव के इंजन में खराबी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक लाइव सेविंग जैकेट पहने होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल नाव में सवार सभी पर्यटकों ने लाइफ सेविंग जैकेट पहन रखी थी. केवल दो यात्री ही ऐसे थे, जिन्होंने लाइव सेविंग जैकेट नहीं पहना था. गोवा पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक 54 वर्षीय पर्यटक की मौत हुई है. लाइफ सेविंग एजेंसी दृष्टि मरीन के प्रवक्ता के मुताबिक यह हादसा समुंद्र तट से करीब 60 दूर गहरे समंदर में हुआ है. इस हादसे के बाद सभी यात्री समंदर में गिर गए थे. गनीमत रही कि हादसे को समय रहते देख लिया गया. इसके बाद तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक नाव में सभी लोग पर्यटक थे और गोवा घूमने आए थे. इनमें महाराष्ट्र में खेड़ का रहने वाला परिवार भी शामिल है. इस परिवार के 13 लोग इस नाव में सवार थे. दृष्टि मरीन के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही 18 से अधिक ऑन ड्यूटी लाइफ सेवर्स को समंदर में उतारा गया. इन्होंने काफी मस्सकत के बाद 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया है. इन सभी पर्यटकों को समंदर से निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां से इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

खबर अपडेट हो रही है