अब कश्मीर से जुड़ जाएगी रेल, T-33 टनल का आखिरी काम पूरा; कर पाएंगे ‘जन्नत’ की सैर!

अब कश्मीर से जुड़ जाएगी रेल, T-33 टनल का आखिरी काम पूरा; कर पाएंगे ‘जन्नत’ की सैर!

अभी तक कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान तक ट्रेन का सफर नहीं है और यही सफर देश को कश्मीर मार्ग से रेल के जरिए जोड़ने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. अब चेनाब पुल और T-33 टनल का काम पूरा होने के बाद जल्द ही देशभर के लोग कश्मीर की वादियों का आनंद ट्रेन में बैठकर ले सकेंगे.

कश्मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर कटरा से रियासी तक बन रहे मार्ग में जो आखिरी T-33 टनल का काम बचा था, वो पूरा हो चुका है. पहली बार कटरा से रियासी मार्ग तक ट्रेन इंजन और मालगाड़ी का ट्रायल किया गया.

इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब रैलीवा पुल का काम पूरा होने के बाद वहां ट्रायल हुए थे. ये ट्रायल संग्लदन से रियासी तक हुआ था, जिसमें ट्रेन भी चलाई गई थी, लेकिन T-33 टनल बनने में आ रही परेशानियों के चलते कटरा से रियासी ट्रेन नहीं जा पा रही थी. अब इसका काम पूरा हो चुका है.

क्या होगा ट्रेन का मार्ग?

ट्रेन का मार्ग जम्मू से कटरा, फिर कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान और संग्लदान से बारामूला का होगा. अभी ट्रेन संग्लदान (रामबाण, जम्मू) से बारामूला (कश्मीर) तक जाती है और जम्मू से कटरा तक ही आखरी स्टेशन है.