यमराज से भी नहीं डरे! चोरों ने उनके ही मंदिर में डाला डाका, दान पेटी लेकर हुए फरार

यमराज से भी नहीं डरे! चोरों ने उनके ही मंदिर में डाला डाका, दान पेटी लेकर हुए फरार

ग्वालियर जिले के फूलबाग में स्थित श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने घुसने के लिए पहले तो चैनल गेट को तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर घुस गए. जिसके बाद मंदिर में लगे म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल और दान पेटी की नकदी को लेकर फरार हो गए.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शातिर चोरों ने यमराज के मंदिर को भी नहीं छोड़ा है. ग्वालियर के प्राचीन श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर जहां महादेव के साथ यमराज भी विराजमान है. वहां से अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें चोरों ने मंदिर की दान पेटी से नकदी और पुजारी के लैपटॉप, मोबाइल व म्यूजिक सिस्टम भी चुरा ले गए. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल शहर के फूलबाग स्थित श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने घुसने के लिए पहले तो चैनल गेट को तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर घुस गए. जिसके बाद मंदिर में लगे म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल और दान पेटी की नकदी को लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

कुछ देर रुकने के बाद फिर शुरू की चोरी

खास बात ये है कि खटपट की आवाज सुनकर मंदिर में सो रही वृद्ध महिला को आभास हुआ की कोई मंदिर में मौजूद है. जिसके बाद उसने आवाज लगाई लेकिन किसी तरह की कोई आवाज वापस न मिलने पर वृद्ध महिला फिर सो गई. वहीं चोर महिला के सोने का इंतजार करते रहे. जैसे ही महिला सो गई तो फिर से मंदिर में चोरी करने लगे. वृद्ध महिला की आंख लगने पर चोरों ने फिर से मंदिर से सामान चुराना शुरू कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर दबे पैर निकल गए.

CCTV कैमरे में कैद हुए चोर

प्राचीन मंदिर में चोरी की वारदात की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मंदिर पहुंच कर मामले में पुजारी से बात की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज लिआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस ने उनकी तलाश भी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं उसमें दोनों बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब आसपास के इलाकों में लोगों से संपर्क कर रही है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. जिससे अज्ञात चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है.