Harmanpreet Kaur ने हिन्दुस्तान से क्या छुपाया? हार के बाद देश को नहीं दिखाया

Harmanpreet Kaur ने हिन्दुस्तान से क्या छुपाया? हार के बाद देश को नहीं दिखाया

Harmanpreet Kaur ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद काला चश्मा लगाकर प्रेजेंटेशन में पहुंचीं. उन्होंने अपने रन आउट हो दुर्भाग्य बताया

नई दिल्ली.भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हरमनप्रीत कौर की टीम को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 167 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, मगर फिर भी वो टीम को जीत नहीं दिला पाई. दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय कप्तान काला चश्मा पहनकर प्रेजेंटेशन में आई.

काला चश्मा पहनने के पीछे वजह बताते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखें. इसी वजह से मैंने चश्मा पहना. उन्होंने आगे कहा कि इससे ज्यादा बदकिस्मत महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए हमने वापसी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni और Harmanpreet Kaur का Video, जो करोड़ों फैंस की आंखे कर रहा नम

रन आउट सबसे बड़ा दुर्भाग्य

हरमनप्रीत ने कहा कि लय हासिल करने के बाद फिर वहां से हार जाने की उम्मीद नहीं कर सकते. भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि जिस तरह से मैं रन आउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. पूरी कोशिश करना अहम होता है और हमें खुशी थी कि हम आखिर गेंद तक गए. हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे.

फील्डिंग में गलतियां

हरमनप्रीत ने कहा कि हम लक्ष्य ही हासिल करना चाहते थे, इसी वजह से जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेाबजी चुनी तो हमारे लिए अच्छा था. यहां तक कि जब हमनें शुरुआती दोनों विकेट जल्दी गंवा दिए तो हम जानते थे कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं. मुझे जेमिमा को क्रेडिट देना चाहिए. उन्होंने वापसी कराई. कुछ अच्छे प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा. कुल मिलाकर हमनें अच्छा क्रिकेट खेले. फील्डिंग में गलतियां हुई. हमने फिर से कुछ आसान कैच छोड़े. हम इससे सिर्फ सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कैसी थी नागपुर और दिल्ली टेस्ट की पिच? सामने आया ICC का फैसला