ENG vs NZ: 9 पारियां, 4 शतक, 3 अर्धशतक, इंग्लिश बल्लेबाज को रोकना हुआ मुश्किल
Harry Brook का पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड में भी धमाका जारी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया है
न्यूजीलैंड के लिए इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक सिरदर्द बन गए हैं. उन्हें रोकना कीवी गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ब्रूक ने अर्धशतक जड़ा था. अब उनकी कमाल की फॉर्म दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी नजर आई. उन्होंने पहली पारी में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है. ब्रूक का ये करियर का चौथा टेस्ट शतक है. पिछले साल सितंबर में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले ब्रूक अपने करियर का छठा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट की 9 पारियों में ही उनके 4 शतक और 3 अर्धशतक हो गए हैं.
ब्रूक ने इतने कम समय में ही दुनिया के एक से बढ़कर एक गेंदबाजों के मन में अपना खौफ बैठा दिया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन तक 131 गेंदों पर 136 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की लेडी डॉन, जिसने एक क्रिकेट मैच में 11 खिलाड़ियों को टारगेट किया
4 Tons & 3 Fifties in 5 Test Matches