RCB vs MI WPL Match Report: मांधना पर भारी हरमनप्रीत, मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से आरसीबी को पीटा

RCB vs MI WPL Match Report: मांधना पर भारी हरमनप्रीत, मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से आरसीबी को पीटा

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians WPL 2023 Match Report and Highlights: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में दूसरी जीत दर्ज की. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ये दूसरी हार है

मुंबई. हरमनप्रीत कौर स्मृति मांधना पर भारी पड़ी. दोनों के बीच सोमवार को महिला प्रीमियर लीग का जबरदस्त मुकाबला खेला जा गया. जहां हरमनप्रीत की मुंबई इंडियंस अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही. मुंबई ने मांधना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया. आरसीबी की ये लगातार दूसरी हार है. टॉस जीतकर मांधना ने इस बार पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर एक बार फिर उनका फैसला गलत साबित हुआ. न तो उनके बल्लेबाज चल पाए और न ही गेंदबाज.

पिछले मुकाबले में मांधना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और वो फैसला भी उनका गलत साबित हुआ था. मुंबई की जीत की सुपरस्टार हैली मैथ्यूज रहीं. जिनके दम पर मुंबई ने 34 गेंद पहले ही मुकाबला जीता लिया.मैथ्यूज ने 38 गेंदों पर नाबाद 77 रन ठोके. नैट सीवर ब्रंट ने 29 गेंदों पर नाबाद 55 रन ठोके.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी को कमेंटेटर ने गोद में उठाकर घुमाया, मैच से पहले दिखा गजब सीन

फ्लॉप रहे बड़े-बड़े बल्लेबाज

आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, मगर मांधना, एलिस पैरी, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट से सजी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. आरसीबी 18.4 ओवर में 155 रन पर सिमट गई. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 28 रन ऋचा घोष ने ठोके . मांधना 23, डिवाइन 16, पैरी 13 रन ही बना पाई. नाइट तो गोल्डन डक आउट हुईं. हैली मैथ्यूज ने 28 रन पर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

मजबूत शुरुआत का उठाया फायदा

156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने तूफानी शुरुआत की. मुंबई को 45 रन पर यास्तिका भाटिया के रूप में पहला और एकमात्र झटका लगा. वो 23 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उनके आउट होने के बाद मैथ्यूज को ब्रंट का साथ मिला और दोनों ने मिलकर चौके छक्कों की बारिश की. मैथ्यूज ने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि ब्रंट ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा.

ये भी पढ़ें- WPL 2023: टेक्नोलॉजी फेल, DRS पर बवाल, 8वें ओवर में हरमनप्रीत कौर के साथ क्या हुआ?