मिल गई भोले बाबा की लोकेशन, हाथरस कांड के बाद यहां छुपा बैठा है नारायण साकार

मिल गई भोले बाबा की लोकेशन, हाथरस कांड के बाद यहां छुपा बैठा है नारायण साकार

हाथरस हादसे में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस का मुख्य आरोपी अभी फरार है, पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं, पुलिस कथित भोले बाब की तलाश में भी जुटी हुई है. उसकी लोकेशन को लेकर जानकरी की जा रही हैं. इसी बीच बाबा के ठिकाने का पता चला है. हादसे के बाद से वह फरार है.

हाथरस कांड के बाद पुलिस नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा की तलाश में है. कथित भोले बाबा हादसे के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में उसके कई अलग-अलग जिलों में बने आश्रमों पर छापे भी मारे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक, बाबा की लोकेशन मैनपुरी के आश्रम में ही है. हादसे के बाद से ही भोले बाबा इस आश्रम में आ गया था. वह अपनी लग्जरी गाड़ी के जरिए घटनास्थल से सीधे मैनपुरी आश्रम पहुंच गया था.

2 जून को हाथरस के फुलरई गांव में नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग समापन पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ था, इसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से ‘भोले बाबा’ फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे. पुलिस को बाबा के मैनपुरी स्थित आश्रम पर होने की जानकारी भी मिली. आश्रम पर छापा मारने पर पुलिस को वहां बाबा नहीं मिला. इस बीच करीब 1 घंटे तक पुलिस मैनपुरी के इस आश्रम पर रही. पुलिस के अनुसार, आश्रम पर उन्हें 50 से 60 महिलाएं मिली थीं.

हादसे के बाद पहुंच गया था मैनपुरी

हादसे वाली जगह से बाबा का काफिला मैनपुरी की ओर जाते दिखा था. हादसे वाले दिन घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाबा का काफिला मैनपुरी की ओर जाते दिखा था. हादसे के बाद जब पुलिस ने बाबा की कॉल डिटेल्स खंगाली तो उसमें हादसे वाले दिन दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 35 मिनट तक बाबा की लोकेशन मैनपुरी के आश्रम में मिली. 4:35 के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.