भारतीय वॉलीबॉल टीम की कैप्टन के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

भारतीय वॉलीबॉल टीम की कैप्टन के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि आरोपी को एक काली पोलीथिन के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए यह नशीला पदार्थ दयासिंह निवासी डिडवाडा जींद से कम कीमत पर खरीदकर लाया था. थाना मतलौडा पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भारतीय वालीबॉल महिला टीम की कैप्टन निर्मल तंवर के भाई को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 600 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से काली पोलीथिन बरामद की जिसमें नशीला पदार्थ मौजूद था.

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने गांव आसन कला में सरकारी स्कूल के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी पहचान अंकित तंवर निवासी आसन कला के रूप में की. वह भारतीय वालीबॉल महिला टीम की कैप्टन निर्मल तंवर का भाई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा है.

पुलिस ने किया अंकित तंवर को गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी अंकित मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करता है. वह नशीले पदार्थ की तस्करी कर मोटा पैसा कमाता है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों को रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत अंकित तंवर को गिरफ्तार किया.

नाकाबंदी कर पकड़ा, पोलीथिन से बरामद हुई चरस

डीएसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम सूचना मिलने पर आसन कला नोहरा मोड़ पर पहुंची. पुलिस को जानकारी थी कि अंकित मादक पदार्थ के बेचने के लिए घर से निकलर सरकारी स्कूल की ओर आ रहा है. पुलिस टीम ने स्कूल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखना शुरू कर दी. पुलिस ने शिव मंदिर की ओर से एक युवक को काली पोलीथिन लेकर आता एक युवक दिखाई दिया. पुलिस को देख वह हड़बड़ा गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित पुत्र मदन लाल निवासी आसन कला के रूप में बताई. पुलिस ने जब उसकी जांच की तो उससे बरामद हुई पोलीथिन में 600 ग्राम नशीला पदार्थ चरस निकला.

रिपोर्ट-सुमित कुमार/पानीपत