पापा से हुआ झगड़ा तो यमुना में कूदी लड़की, 45 मिनट तक ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बचाया
करीब 45 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.पुलिस के मुताबिक कल उसका पिता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज से एक यमुना में छलांग लगाने वाली लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि लड़की ब्रिज से यमुना में कूद गई थी. दिल्ली पुलिस और गोताखोरों ने उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.करीब 45 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.पुलिस के मुताबिक कल उसका पिता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इससे वह गुस्से में थी. गुस्से में आकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया. फिलहाल लड़की ठीक है. पुलिस ने उसे उसके परिवार को सौंप दिया है.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लड़की को यमुना से सुरक्षित निकाले जाने की जानकारी दी है. सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की ये कोई पहली घटना नहीं है. 2021 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. लड़की ने पहले रैलिंग पार की फिर ब्रिज से कूदकर छलांग लगा दी.लड़की दिल्ली के बुराड़ी की रहने वाली थी. छलांग लगाने से पहले वह किसी से बात कर रही थी. उसके कुछ ही देर बाद लड़की ने सिग्नेचर ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी.
पुलिस ने यमुना से सुरक्षित निकाला
Delhi Police and divers saved the girl by running a joint rescue operation for 45 minutes. Yesterday she had a dispute with her father about something. After which she took this step today, at present the girl is fine & the Police have handed her over to her family: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 14, 2023
2021 में भी सिग्नेचर ब्रिज से कूद गई थी लड़की
वह लड़की फोन पर कह रही थी कि आयुष को बता देना वह मर गई. जिसके बाद ब्रिज से कूदकर लड़की ने जान दे दी थी. एक बार फिर से सिग्नेजर ब्रिज से कूदकर एक लड़की ने जान देने की कोशिश की. टाइम रहते पुलिस ने उसे बचा लिया. जैसे ही पुलिस को लड़की के यमुना में छलांग लगाने की जानकारी मिली उन्होंने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया.
पूछताछ करने पर पता चला कि एक दिन पहले पापा से किसी बात पर उसकी बहस हो गई थी. इस बात से वह गुस्से में थी. उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया. यही सोचकर वह यमुना में कूद गई. हालांकि अब वह पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस ने लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया है.