गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या, कुंए में फेंका अर्धनग्न शव; 7 लोग हिरासत में

गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या, कुंए में फेंका अर्धनग्न शव; 7 लोग हिरासत में

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार ओर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर 7 युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजनों का पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है.

झारखंड के चक्रधरपुर जिले में 4 दिनों से लापता एक रेलवे कर्मी की बेटी का शव अर्धनग्न अवस्था में एक कुएं से बरामद होते ही हड़कंप मच गया. परिजनों द्वारा थाना में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस कर आरोपियों ने गैंगरेप के बाद बर्बरता पूर्वक उसकी हत्या कर शव को अर्धनग्न अवस्था में कुएं में फेंक दिया. जिस कुंए से संदिग्ध हालत में 20 वर्षीय युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है. उस कुंए के चारों ओर ऊंची ऊंची दीवार है. ऐसे में युवती को कुएं में फेंकना किसी एक या दो व्यक्ति के बस की बात नहीं है.

लापता युवती के शव बरामदगी के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रांची-चाईबासा मार्ग को जाम कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर सजा देने की मांग पर परिजन और ग्रामीण अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर सड़क से आक्रोशित लोगों को हटाया.

कुएं से मिला युवती का अर्धनग्न शव

मृतका युवती के पिता रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. पीड़ित परिवार के द्वारा बेटी की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट भी चक्रधरपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. इसी बीच घर से कुछ ही दूर स्थिति कुंए से युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया. युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

7 युवकों को लिया गया हिरासत में

कुंए से शव बरामदगी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार ओर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर 7 युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजनों का पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मामले में तत्परता नही दिखाई , पुलिस सजग होती तो शायद युवती की जान बच जाती.