बर्फबारी में अनुराग ठाकुर ने खेला क्रिकेट, लगाए छक्के, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह

बर्फबारी में अनुराग ठाकुर ने खेला क्रिकेट, लगाए छक्के, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह

कश्मीर में विंटर खेलों का आयोजन हो रहा है. यहां पूरे देश से 1500 से अधिक खिलाड़ी 11 खेलों में भाग लेंगे.

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर छक्के लगाए. खेलो इंडिया विंटर गेम्स (Khelo India Winter Games) से पहले गुलमर्ग पहुंचे ठाकुर ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया. उन्होंने वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट खेले. इस दौरान उन्होंने छक्के भी लगाए. बता दें कि कल से खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत हो रही है.

केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया का इंतजार पूरा भारत करता है. इसमें यूथ, यूनिवर्सिटी और विंटर खेलों का आयोजन होता है. यूथ खेल मध्य प्रदेश के 9 शहरों में हो रहा है. कश्मीर में विंटर खेलों का आयोजन हो रहा है. यहां पूरे देश से 1500 से अधिक खिलाड़ी 11 खेलों में भाग लेंगे.

उत्तरी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई. शेष घाटी में बारिश हुई. मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में बुधवार रात से हिमपात शुरू हो गया. यहां शुक्रवार से खेलो इंडिया शीतकालीन खेल शुरू होने हैं.

बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामूला, कुपवाड़ा के बाकी हिस्सों में गुरुवार सुबह बर्फबारी शुरू हुई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से बर्फबारी की खबर है. घाटी के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई, जिससे एक बार फिर इन इलाकों में सर्दी लौट आई है. इससे पहले यहां धूप खिल रही थी.