Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में ईशान कोण का महत्व, जानिए दिशा में क्या करें क्या न करें ?

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में ईशान कोण का महत्व, जानिए दिशा में क्या करें क्या न करें ?

वास्तु का सिद्धांत पूरी तरह से दिशाओं पर ही निर्भर करता है. सभी दिशाओं ओर कोणों का महत्व खास होता है. हर एक दिशा पर किसी न किसी देवता का आधिपत्य जरूर होता है. ऐसे में इन दिशाओं में बनी हुई चीजें और रखी गई वस्तुओं का व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है.

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व होता है. वास्तु का सिद्धांत पूरी तरह से दिशाओं पर ही निर्भर करता है. सभी दिशाओं ओर कोणों का महत्व खास होता है. हर एक दिशा पर किसी न किसी देवता का आधिपत्य जरूर होता है. ऐसे में इन दिशाओं में बनी हुई चीजें और रखी गई वस्तुओं का व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है आज हम आपको वास्तु शास्त्र के नजरिए एक बेहद खास दिशा ईशान कोण के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र में इस दिशा का महत्व.

ईशान कोण किसे कहते हैं?

किसी जगह के उत्तर और पूर्व की दिशा को ईशान कोण कहते हैं. उत्तर और पूर्व की दिशा के बीच वाले हिस्से को ईशान कोण कहते हैं. यानी वह जगह जहां उत्तर और पूर्व की दिशा आपस में आकर मिलती है ईशान कोण कहलाया जाता है. इस दिशा के आधिपत्य देवता भगवान शिव यानी भोलेभंडारी होते हैं. इस कारण से इसका नाम ईशान है. इस दिशा के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति और केतु होते हैं.

ईशान कोण का महत्व

वास्तु में ईशान कोण की दिशा को बहुत ही पवित्र और शुभ दिशा मानी जाती है. इस दिशा में सभी देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए यहां पर सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा रहती है. इस दिशा से जातकों के जीवन में सुख, समृद्धि और ऐशोआराम संबंधी चीजों में वृद्धि होती है. यह दिशा देवगुरु बृहस्पति की होती है इसलिए संतान की कारक दिशा कहलायी जाती है.

ईशान कोण में कौन-कौन सी चीजें रखना शुभ

वास्तु के अनुसार यह दिशा देवी-देवताओं की दिशा मानी गई है इसलिए ईशान कोण में पूजा स्थल का होना बेहद ही शुभ होता है. यह हिस्सा घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है इसलिए इस दिशा में साफ-सफाई विशेष रूप से होनी चाहिए. दिशा की दीवारों का रंग पीला रखना बहुत शुभ होता है. इस दिशा में सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा होती है. इस दिशा में धन को रखा जा सकता है लेकिन वास्तु में धन रखने का सबसे अच्छा स्थान उत्तर दिशा मानी गई है.

ईशान कोण में न रखें ऐसी चीजें

– ईशान कोण में भूलकर भी कभी शौचालय नहीं बना हुआ होना चाहिए. इस घर में कलह और दरिद्रता आती है. – ईशान कोण में रसोई घर, स्टोर रूम या फिर कोई भारी चीज को नहीं रखना चाहिए. इस आर्थिक रूप से व्यक्ति कमजोर होता है और मानसिक तनाव बढ़ता है. – ईशान कोण में खराब हो चुके किसी सामान को नहीं रखना चाहिए. – इस दिशा की दीवारों का रंग गहरा न करवाएं.